‘कई कांवड़िए नशे में’ कांवड़ कविता विवाद : टीचर रजनीश गंगवार बोले -‘अपनी कविता पर अडिग हूं मगर….’

admin

authorimg

Last Updated:July 16, 2025, 20:15 ISTBareilly Teacher Kanwar Yatra Poem controversy : बरेली में एक इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार ने एफआईआर दर्ज होने के बाद हिंदूवादी संगठनों की सोच पर सवाल उठाते हुए करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वह …और पढ़ें’कांवड़ यात्रा कविता विवाद’ के बाद बरेली के टीचर डॉ. रजनीश गंगवार ने दी सफाई.. बरेली. बरेली में ‘कांवड़ लेकर मत जाना’ कविता पाठ करने वाले शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है. शिक्षक के खिलाफ बहेड़ी थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है. इधर, टीचर का कहना है कि उसे धमकियां दी जा रही है. टीचर ने प्रदेश सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. टीचर रजनीश का कहना है कि कविता पाठ करने का उद्देश्य से किसी की भावनाएं आहत करना नहीं बल्कि छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना था.

डॉ. रजनीश गंगवार बरेली जिला के एक इंटर कॉलेज में हिंदी प्रवक्ता के पद पर पोस्टेड हैं. आयोग से चयनित प्रवक्ता है और हिंदी विषय में एचडी की उपाधि हासिल की हुई है. गंगवार की मानें तो वह अपनी कविता पर आज भी अडिग हैं. उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है. ना ही किसी की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से कविता पाठ किया है.

‘शिक्षक होने के साथ-साथ कवि भी हूं’

डॉ. रजनीश ने कहा, ‘एक शिक्षक होने के साथ-साथ मैं एक कवि भी हूं. मेरा उद्देश्य बच्चों को अच्छे शिक्षा प्रदान करना है. बच्चों को अच्छी राह पर ले जाना है लेकिन कुछ लोगों को कविता पाठ करना नागवार लगा. उन्होंने कविता पाठ को बेवजह का तूल दे दिया है.’ टीचर रजनीश गंगवार अपने खिलाफ हुई मुकदमाबाजी को हिंदूवादी संगठनों के दिमाग की उपज बता रहे हैं.

‘कई कांवड़िए नशे में हैं’

टीचर रजनीश गंगवार का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर अध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं. वह वीडियो में कहते हैं, ‘बहेड़ी कस्बा के एमजीएम इंटर कॉलेज में लेक्चरर के पद पर अध्यापन का कार्य कर रहा हूं. मैं इस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर अध्यक्ष भी हूं. नगर पालिका परिषद बहेड़ी का स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी हूं. मेरे द्वारा जो कविता सुनाई गई थी, वो छोटे बच्चों के लिए थी. छोटे-छोटे बच्चों की उम्र पढ़ने की है. पूरा देश कांवड़ियों को देख रहा है. जाते हैं तो दुर्घटनाएं घट जाती हैं. कहीं आपस में मारपीट हो जा रही है. कई कांवड़िए नशे में हैं. मेरी पूरी कविता को अगर आप सुनेंगे तो उसमें आप पाएंगे कि इसमें शिक्षा का महत्व बताया गया है. बच्चे जब बड़े हो जाएंगे तो वो जो चाहे, वो करेंगे, मैं उन्हें रोकने नहीं जाऊंगा. छोटे बच्चों को समझाना मेरा दायित्व है.’

‘क्या मंत्री राजभर पर मुकदमा दर्ज कराएंगे?’

वीडियो में वह आगे कहते हैं, ‘जिन हिंदू संगठनों की भावनाएं मुझसे आहत हुई हैं तो मैं उनसे एक ही बात पूछना चाहूंगा कि आप अपने मंत्री राजभर पर मुकदमा दर्ज कराएंगे. उन्होंने कांवड़ को लेकर काफी कुछ कहा है. मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. लड़ना है तो ढूंढ बराबर का आदमी, क्यों रास्ता रोके खड़ा है फकीर का?’Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Bareilly,Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकांवड़ कविता विवाद : टीचर रजनीश गंगवार बोले -‘अपनी कविता पर अडिग हूं मगर….’

Source link