Uttar Pradesh

केडीए का बड़ा ऑफर…कानपुर में सिर्फ 25% पैसा देकर खरीदें अपना घर, 7 हजार फ्लैट हैं उपलब्ध

Last Updated:December 16, 2025, 08:19 ISTKanpur News: कानपुर विकास प्राधिकरण ने घर खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है. अब शताब्दी नगर और जवाहरपुरम योजना में सिर्फ 25% रकम जमा कर फ्लैट में रहना शुरू किया जा सकेगा. बाकी राशि किश्तों में देनी होगी. योजना पर 18 दिसंबर को मुहर लगेगी.कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने शहरवासियों को अपना घर लेने का एक बड़ा और राहत भरा मौका दिया है. अब जिन लोगों के पास एकमुश्त पूरी रकम नहीं है, वे भी केडीए के फ्लैट में आसानी से रहना शुरू कर सकेंगे. केडीए की योजना के तहत फ्लैट की कुल कीमत का सिर्फ 25 प्रतिशत हिस्सा जमा करके आवेदक न केवल फ्लैट बुक करा सकता है, बल्कि उसमें रहना भी शुरू कर सकता है. बची हुई 75 प्रतिशत रकम किश्तों में देने की सुविधा भी दी जाएगी. यह योजना केडीए की शताब्दी नगर और जवाहरपुरम आवासीय योजना पर लागू होगी, जहां करीब 7000 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

कम पैसे में अपने घर का सपना होगा पूरा

अब तक केडीए के कई फ्लैट इसलिए खाली पड़े थे, क्योंकि लोगों के पास पूरी रकम एक साथ जमा करने की सुविधा नहीं थी. इसे देखते हुए केडीए ने यह अनोखा फैसला लिया है. केडीए सचिव अभय पांडेय ने बताया कि बुकिंग के समय आवेदक से केवल 25 प्रतिशत राशि ली जाएगी. इसके बाद आवेदक को फ्लैट की चाबी दे दी जाएगी और वह वहां रहना शुरू कर सकता है. बाकी रकम आसान किश्तों में जमा की जा सकेगी, जिससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा.

10 लाख रुपये से शुरू होंगे फ्लैट

केडीए अधिकारियों के मुताबिक शताब्दी नगर और जवाहरपुरम योजना में उपलब्ध फ्लैटों की शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये है. आवेदक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार पहली मंजिल से लेकर चौथी मंजिल तक के फ्लैट चुन सकते हैं. जैसे-जैसे मंजिल बदलेगी, वैसे-वैसे फ्लैट की कीमत में भी बदलाव होगा. सभी फ्लैट रेडी टू मूव हैं और उनकी स्थिति मौके पर जाकर देखी भी जा सकती है. इसके अलावा फ्लैट से जुड़ी पूरी जानकारी केडीए की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

7000 फ्लैटों की बिक्री का लक्ष्य

केडीए का लक्ष्य है कि शताब्दी नगर और जवाहरपुरम योजना के तहत करीब 7000 फ्लैटों की बिक्री की जाए. अधिकारियों का मानना है कि इस नई सुविधा के बाद बड़ी संख्या में लोग फ्लैट खरीदने के लिए आगे आएंगे. इससे जहां लोगों का घर का सपना पूरा होगा, वहीं केडीए को भी अपने आवासीय प्रोजेक्ट तेजी से पूरे करने में मदद मिलेगी.

18 दिसंबर को बोर्ड बैठक में लगेगी मुहर

केडीए सचिव अभय पांडेय ने बताया कि इच्छुक लोग अभी से फ्लैट बुक करा सकते हैं. हालांकि इस योजना की औपचारिक घोषणा 18 दिसंबर को की जाएगी. इसी दिन होने वाली केडीए की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगेगी. बोर्ड की सहमति के बाद यह योजना पूरी तरह लागू कर दी जाएगी. केडीए की यह पहल उन हजारों परिवारों के लिए राहत लेकर आई है, जो अब तक पैसों की कमी के कारण अपना घर नहीं ले पा रहे थे.अब कम रकम देकर भी कानपुर में अपने सपनों का फ्लैट लेना आसान हो गया है.About the AuthorLalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ेंLocation :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :December 16, 2025, 08:19 ISThomeuttar-pradeshकेडीए का बड़ा ऑफर…कानपुर में सिर्फ 25% पैसा देकर खरीदें अपना घर

Source link

You Missed

Scroll to Top