Sports

kedar jadhav career finished after he has been dropped from ipl team team india | इस क्रिकेटर के अच्छे-खासे करियर को लगी किसी की नजर, अब तो IPL से भी कटा पत्ता



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में किसी भी खिलाड़ी को अपना जौहर दिखाने के लिए सिर्फ कुछ ही मौके मिलते हैं. कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें टीम में मौके तो बराबर मिले लेकिन वो प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. हालांकि किसी भी खिलाड़ी के पास वापसी करने के लिए आईपीएल भी अच्छा जरिया होता है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे टीम इंडिया से तो बाहर किया ही गया लेकिन अब उसकी आईपीएल टीम ने भी उसे ठेंगा दिखा दिया है. 
इस खिलाड़ी का करियर पूरी तरह तबाह
टीम इंडिया और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले केदार जाधव इस वक्त अपने करियर की सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. जाधव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जाधव ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल फरवरी में खेला था और अब कप्तान विराट कोहली उन्हें टीम में लेना भी पसंद नहीं करते. टीम इंडिया के लिए लगातार खराब खेलने वाले जाधव आईपीएल 2021 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी बेहद खराब खेले. जिसके बाद इस टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. 
आईपीएल टीम से भी हुए ड्रॉप
लगातार खराब प्रदर्शन के बाद केदार जाधव को अब उनकी आईपीएल टीम ने भी ड्रॉप कर दिया है. आईपीएल के पहले फेज की ही तरह दूसरे फेज में भी जाधव का बल्ला बिल्कुल नहीं चल पाया था. जिसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया. बता दें कि जाधव को एमएस धोनी की टीम सीएसके ने भी खराब प्रदर्शन के लिए ड्रॉप कर दिया था. ऐसे में अब उनके करियर पर खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है.  
हैदराबाद की नैया भी डूबी 
केधार जाधव की टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा खराब खेलने वाली टीम रही. 14 मैचों में से इस टीम को 11 में हार का सामना करना पड़ा है और प्लेऑफ की रेस से भी ये टीम सबसे पहले बाहर हुई थी. ये आईपीएल इतिहास में पहला ही मौका है जब हैदराबाद की टीम टेबल में सबसे नीचे रही. जाधव को लगभग 1 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन उन्हें अब भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है.



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top