कबूतरों के आतंक से निपटने के घरेलू तरीके
अगर आपकी बालकनी, खिड़कियों या छत पर कबूतरों का जमावड़ा हो गया है, तो यह गंदगी, बदबू और बीमारियों का कारण बन सकता है. कबूतरों की आवाज़ भी इतनी तेज होती है कि लोगों को परेशान कर देती है. ऐसे में आप घरेलू तरीकों से इन्हें भगा सकते हैं.
कबूतरों के आतंक के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई लोगों को कबूतरों की आवाज़ पसंद नहीं आती, और अक्सर ये गुटर-गूं और गंदगी फैलाते हैं, जिससे लोगों की नींद हराम हो जाती है. ऐसे में लोग कबूतरों से छुटकारा पाने के लिए कई उपाय अपनाते हैं.
कबूतर जब किसी जगह घोंसला बना लेते हैं, तो सफाई करना और भी मुश्किल हो जाता है. इससे गंदगी, बीमारियां और बदबू भी फैलती है. ये कबूतर कितनी भी कोशिश से भगाए जाएं, फिर भी वापस आकर वहीं बैठ जाते हैं. अगर आप भी अपनी बालकनी से कबूतरों के झुंड को भगाना चाहते हैं, तो यहाँ कुछ घरेलू तरीके दिए गए हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं:
कबूतरों को भगाने के लिए सबसे पहले अपनी बालकनी या छत पर ऐसे पौधे लगाएं, जिनकी गंध तीखी हो और जो कबूतरों को पसंद न आएं. जैसे तुलसी, गुलबहार, लेमनग्रास या रोजमेरी. ये पौधे न केवल आपके घर के माहौल को ताज़ा और खुशबूदार बनाएंगे, बल्कि कबूतरों को वहां रुकने से भी रोकेंगे.
सिरके की तेज गंध कबूतरों को पसंद नहीं होती. आप एक स्प्रे बॉटल में पानी और सिरका मिलाकर इसे बालकनी में छिड़कें. इसकी तीखी खुशबू से कबूतर उड़ जाएंगे और फिर कभी आपकी बालकनी में लौटकर नहीं आएंगे.
कबूतरों को पुदीना की गंध पसंद नहीं होती. आप बालकनी में पुदीने के पत्ते रख सकते हैं या इसका एसेंशियल ऑयल स्प्रे कर सकते हैं. एक स्प्रे बॉटल में पानी, सिरका और कुछ बूंदें लैवेंडर या नींबू के तेल की मिलाकर छिड़कना भी काफी कारगर साबित होता है।
बालकनी या खिड़की पर पतले वायर की जाली या पॉलिथीन लगवाएं. इससे कबूतर अंदर नहीं आ पाएंगे और आप आसानी से बालकनी से कबूतरों को भगा सकते हैं तथा उनसे छुटकारा पा सकते हैं।
इन घरेलू तरीकों को अपनाकर आप कबूतरों के आतंक से निपटने में सफल हो सकते हैं और अपनी बालकनी को साफ-सुथरा और खुशबूदार बना सकते हैं।