Uttar Pradesh

कबूतरबाजी पर शिकंजा कसेगी पीलीभीत पुलिस, एसपी करेंगे ये काम

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 19, 2025, 23:46 ISTPilibhit News Today: पीलीभीत पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ज़िले में कई जालसाज किस्म के लोग संपत्ति के मूल कागजातों में हेर फेर कर लोगों को संपत्ति बेच रहे हैं.पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे. फाइल फोटो पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगातार तेज़ी से पनप रहे कबूतरबाजी के काले कारोबार पर पीलीभीत पुलिस शिकंजा कसने के मूड में है. पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे की ओर से जल्द ही कबूतरबाजी का शिकार हुए लोगों के लिए एक कैंप का आयोजन किया जाएगा. वहीं पीलीभीत पुलिस ने इन शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से अमेरिकी सरकार के एक फैसले से यूपी का पीलीभीत सुर्खियों में बना हुआ है. अमेरिकी सरकार लगातार निर्वासन की कारवाई कर रही है. इसके बीच अब तक पीलीभीत के 5 लोगों को भी डिपोर्ट कर वापस भेजा गया है. इस पूरे घटनाक्रम ने पीलीभीत में चल रहे कबूतरबाजी के काले कारोबार को एक बार फिर से उजागर किया है. लगातार प्रकाश में आ रहे मामलों के खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी टीमें जुटी हुई हैं. इसी बीच पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे कबूतरबाजी या फिर उससे जुड़े ठगी का शिकार हुए लोगों के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन करने जा रहे हैं. यह कैंप 24 फ़रवरी को पूरनपुर थाना परिसर में आयोजित होने जा रहा है. लोग यहां पहुंच कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.

संपत्ति के मामले में भी ठगी एक्टिवपीलीभीत पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ज़िले में कई जालसाज किस्म के लोग संपत्ति के मूल कागजातों में हेर फेर कर लोगों को संपत्ति बेच रहे हैं. ऐसे कई मामले लगातार पीलीभीत पुलिस के संज्ञान में आ रहे हैं. पुलिस ने जिलावासियों से अपील की है कि ऐसे ठगों का शिकार होने से बचें और अधिकृत लोगों से ही संपत्ति का क्रय विक्रय करें. 24 फ़रवरी को आयोजित होने वाले कैंप में इस प्रकार की ठगी से जुड़े मामलों में पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

पीलीभीत पुलिस ने इस प्रकार के ठगों की जानकारी देने के लिए कुछ नंबर भी जारी किए है. ठगों की जानकारी देने वालों की पहचान तो गुप्त रखी ही जाएगी और उन्हें पुलिस की तरफ से उचित इनाम भी दिया जाएगा. लोग 9454400301, 9454401335, 9454401107, 9454404101, 9454404105, 9454457663 पर कॉल कर पीलीभीत पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 19, 2025, 23:46 ISThomeuttar-pradeshकबूतरबाजी पर शिकंजा कसेगी पीलीभीत पुलिस, एसपी करेंगे ये काम

Source link

You Missed

Don't misuse AI-based tools in Bihar poll campaigning: EC to parties
Top StoriesOct 9, 2025

बिहार चुनाव अभियान में आरटीआई आधारित उपकरणों का दुरुपयोग न करें: पार्टियों को ईसी की चेतावनी

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है कि वे डीपफेक्स…

Scroll to Top