Uttar Pradesh

कबूल है कबूल है कबूल है… करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सपा सांसद इकरा हसन पर की अभद्र टिप्पणी

Last Updated:July 19, 2025, 10:17 IST करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने अपने इस पोस्ट से राजनीतिक माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है. वहीं ये भी देखना बाकी है कि इकरा हसन इस टिप्पणी पर क्या रुख अपनाती हैं.मुरादाबाद: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा ने अपनी फेसबुक पेज पर केराना सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी की है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- केराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी है, मैं भी देखने मे उनसे कम खूबसूरत नही हूं. घर मकान भी मेरा ठीक ठाक है, जमीन और जायदाद की भी कमी नही है, मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है.

मुरादाबाद में कई मकान हैं, इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं. मैं अपने घर मे नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा, लेकिन एक शर्त है कि असशुद्दीन ओवैसी साहब और अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे. मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है कबूल है कबूल है.

फिलहाल, बवाल बढ़ता देख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा ने अपने वीडियो और मैसेज पोस्ट अपने फेसबुक पेज से डिलीट कर दिया है. वहीं इस अभद्र टिप्पणी के बाद सबकी निगाहें इकरा हसन पर टिकी है कि वह इस अपमान के खिलाफ क्या रुख अपनाती हैं.Location :Moradabad,Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshइकरा हसन पर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की अभद्र टिप्पणी, कहा- निकाह..

Source link

You Missed

Scroll to Top