कभी थे मोहम्मद शाहबुद्दीन, आज हैं तिवारी… क्यों छोड़ दिया इस्लाम, जानिए क्या है इस फैसले के पीछे की कहानी

admin

100 गुना सब्‍सक्राइब हुआ ये IPO, क्या आपने किया है निवेश? चेक करें अलॉटमेंट

Last Updated:August 01, 2025, 09:45 ISTUP News: मिर्जापुर जिले के पटीहटा के रहने वाले मो. शाहबुद्दीन जोसफ तिवारी प्रभु श्रीराम के साथ ही हनुमान के भी भक्त है. उन्होंने दावा किया कि वह हिंदू हैं. उनके पूर्वजों ने औरंगजेब के डर की वजह से धर्म परिवर्तन…और पढ़ेंमिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रहने वाले मोहम्मद शाहबुद्दीन जोसफ तिवारी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वजह खुद को हिंदू बताना है. जोसफ तिवारी ने दावा किया है कि उनके पूर्वज तिवारी थे, लेकिन औरंगजेब के डर की वजह से धर्म परिवर्तन कर लिया. उन्हें जब इसकी जानकारी इतिहास के साथ पुराने लोगों से मिली तो वह हिंदू बन गए. उनका कहना है कि वह प्रभु श्रीराम के बड़े सेवक हैं. हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए भी काम कर रहे हैं. दावा किया कि वह आठवीं पीढ़ी से हैं.

मिर्जापुर जिले के पटीहटा के रहने वाले मो. शाहबुद्दीन जोसफ तिवारी प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हैं. राम के साथ ही हनुमान के भी भक्त है. जोसफ तिवारी ने लोकल 18 को बताया, मेरे पिता का हाजी एनुअल हक नाम है. उससे पहले घूरे, खुदाबक्श, पनारू, बेचू, झिलन-मिलन और बटुक तिवारी था. उन्होंने दावा किया कि औरंगजेब राजाओं के ऊपर वार करता था. हिंदू धर्म में ब्राह्मण ही पूजा-पाठ करते हैं. इसलिए उनके ऊपर अत्याचार अधिक हुआ. इसलिए हम लोगों की पीढ़ी मुस्लिम बन गई. हमको राम की भक्ति करने में कोई परेशानी नहीं है.

पढ़ते हैं हनुमान चालीसा और रामचरित मानसमोहम्मद शाहबुद्दीन जोसफ तिवारी हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि ओरंगजैब के अत्याचारों का जिक्र इतिहास की किताबों में है. हमारी पत्नी सहित अन्य मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है. रामराज्य से हर कोई खुश था. ये खून के प्यासे किसी धर्म के अनुयायी नहीं हो सकते हैं. हम लोग सऊदी से नहीं आए हैं. हम लोग ही हिंदू से मुस्लिम बने हैं.Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :August 01, 2025, 09:45 ISThomeuttar-pradeshकभी थे मोहम्मद शाहबुद्दीन, आज हैं तिवारी… क्यों छोड़ दिया इस्लाम?

Source link