MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. लेकिन मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में एक ऐसा ओवर फेंका कि उनके आईपीएल करियर पर दाग ही लग गया है. अब वह शर्मनाक रिकॉर्डलिस्ट में शामिल हो चुके हैं. हार्दिक के इस ओवर के चलते मुंबई की टीम बैकफुट पर आ गई थी. उन्होंने इस ओवर में वाइड और नो बॉल के चलते बल्लेबाजों का काम बेहद आसान कर दिया था.
11 गेंदो का ओवर
मुंबई इंडियंस की टीम की बल्लेबाजी बेहद नाजुक नजर आई. टीम जैसे-तैसे स्कोरबोर्ड पर 155 रन लगाने में कामयाब हुई. हार्दिक ने आठवें ओवर में खुद गेंदबाजी करने उतरे और उन्होंने गुजरात को बड़ा फायदा दे दिया. जिससे उनके छह डिलीवरी वाले ओवर में 11 गेंदे फेंकी. इस ओवर में उन्होंने दो नो बॉल जबकि तीन वाइड गेंदे फेंकी. उनके ओवर में 18 रन आए और मुंबई की टीम बैकफुट पर आ गई.
करियर पर लगा दाग
आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा 11 डिलीवरी ही फेंकी गई हैं. हार्दिक पांड्या भी 11 डिलीवरी वाले शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हार्दिक ऐसा करने वाले अब पांचवें खिलाड़ी हैं. इससे पहले मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और संदीप शर्मा भी 11 डिलीवरी का ओवर फेंक चुके हैं.
ये भी पढ़ें… अंडर-15 में एक्शन में दिखेगा ‘जूनियर रोनाल्डो’, फुटबॉल स्टार का सीना चौड़ा, कहा- मुझे गर्व है…
बैटिंग में भी फ्लॉप रहे हार्दिक
हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में भी फ्लॉप नजर आए. महज 1 रन पर हार्दिक पांड्या अपना विकेट गंवा बैठे थे. हालांकि, मुकाबले में लो स्कोरिंग का थ्रिलर फुल देखने को मिला. तेज गेंदबाजों ने बारिश के ब्रेक के बाद मुकाबले की काया ही पलट दी थी. आखिर में गुजरात मैच में पीछे नजर आई.