Sports

कभी नहीं टूटेंगे क्रिकेट के ये 10 रिकॉर्ड्स, नाइट वॉचमैन भी ठोक चुका है डबल सेंचुरी



Cricket world records, नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में आए दिन रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं. बल्ले और गेंद के इस खेल में रोज कोई ना कोई खिलाड़ी बड़े-बड़े कारनामे करता ही रहता है. लेकिन क्रिकेट के खेल में कई रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही क्रिकेट के 10 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है. 
1. वनडे में सचिन के 18 हजार से ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं और उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ना फिलहाल तो नामुमकिन जैसा ही लगता है. इस लिस्ट में सचिन से बहुत पीछे हैं. बता दें कि सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन हैं. 
2. ब्रैडमैन का 99 रनों का औसत
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और दुनिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन के नाम क्रिकेट का एक रिकॉर्ड है जो शायद कभी ना टूटे. टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन का औसत 99.94 का है. खुद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज भी ब्रैडमैन के आस-पास भी नहीं है. उनका ये रिकॉर्ड मौजूदा समय में तो कोई तोड़ ही नहीं सकता. 
3. मुथैया मुरलीधरन के सबसे ज्यादा रन 
जैसे सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है वैसे ही श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट्स का रिकॉर्ड हैं. मुरलीधरण ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 1347 विकेट लिए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 1001 विकेट्स के साथ शेन वॉर्न का नाम आता है. 
4. नाइट वॉचमैन ने ठोकी डबल सेंचुरी
टेस्ट क्रिकेट में अक्सर नाइट वॉचमैन तब बल्लेबाजी करने आता है जब टीम दिन के खत्म होने पर कोई टीम अपने मुख्य बल्लेबाज का विकेट बचाना चाह रही हो. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि एक नाइट वॉचमैन डबल सेंचुरी भी लगा चुका है. जी हां, 2006 में चटगांव में खेला गए एक टेस्ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्‍पी ने नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरने के बाद नाबाद 201 रन की पारी खेली थी.
5. रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी
टीम इंडिया के हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा के नाम वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन ठोक दिए थे. यह रिकॉर्ड ऐसा है जिसे शायद आने वाले समय में रोहित खुद भी ना तोड़ पाएं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं.
6. गेल की 175 रन की पारी
साल 2013 के आईपीएल में क्रिस गेल ने एक ऐसी पारी खेली जिसे देखकर सब भौच्चके रह गए, उन्होंने इस तरह से पूणे वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान में चारो तरफ चौके और छक्के ही नज़र आए. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का आलम ये था कि उन्होनें कब चिन्नास्वामी स्टेडियम में 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बना डाले इस बात का पता ही नहीं चला. अपनी पारी के दौरान, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी 20 में सबसे तेज 100 और टी 20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा. अगर भविष्य में किसी को इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो उसे वैसी ही आतिशी बल्लेबाजी करनी होगी जैसी उस दिन गेल ने की थी. 
7. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61760 रन
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सर जैक होब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 61760 रन हैं. फर्स्ट क्लास में इतने रनों के आस-पास भी आजतक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंचा है. यहां तक कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाज टॉप 10 में भी नहीं है.   
8. बिना शतक के मिस्बाह के सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक उनके लिए सबसे बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं. मिस्बाह ने अपने वनडे करियर में 162 वनडे मैचों में 43.41 की औसत से कुल 5122 रन बनाए लेकिन कभी भी वो शतक नही लगा पाए. ये रिकॉर्ड आने वाले समय में दोबारा बने इसका चांस बेहद कम ही है. 
9. एक टेस्ट में 19 विकेट 
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 19 विकेट लिए थे. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकता है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी गेंदबाज को 20 विकेट हासिल करने होंगे. ये क्रिकेट के उन रिकॉर्ड्स में से है जिन्हें तोड़न लगभग नामुमकिन ही है.
10. एक वनडे मैच में 8 विकेट
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है. उन्होंने 2001 में वनडे मैच में 19 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे. 21 सालों के बाद भी आजतक ये रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है.



Source link

You Missed

Raipur Diary | Chhattisgarh prodigy shines in equestrian event
Top StoriesSep 24, 2025

रायपुर डायरी | छत्तीसगढ़ का प्रतिभाशाली युवक व्यक्तिगत प्रतिभा प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन करता है

वेदिका शरण, छत्तीसगढ़ की एक युवा घुड़सवार ने प्रतिष्ठित FEI Children’s Classics 2025 में अपनी छाप छोड़ी है।…

MHA to firm up norms for panel on demography and security challenges
Top StoriesSep 24, 2025

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जनसांख्यिकी और सुरक्षा चुनौतियों पर पैनल के लिए मानकों को स्पष्ट करने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) जल्द ही उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के विस्तृत परिदृश्य और उसके संदर्भों…

SC sets aside Madhya Pradesh HC order on judicial jobs
Top StoriesSep 24, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश को रद्द किया जिसमें न्यायिक पदों की भर्ती के लिए निर्णय लिया गया था

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस आदेश को उलट दिया जिसमें…

सिर्फ ट्रिगर दबाने की थी देरी... ट्रंप की हत्या की साजिश रचने वाला दोषी करार
Uttar PradeshSep 24, 2025

उत्तर प्रदेश में बदल गए प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने के नियम, अब बिना ओटीपी नहीं होगी रजिस्ट्री, जान लें पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश में जमीनों की खरीद-बिक्री को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए रजिस्ट्री विभाग ने नई व्यवस्था…

Scroll to Top