Sports

कभी हार्दिक.. कभी बुमराह, कैसे रोहित शर्मा ने बचाया 3 दिग्गजों का करियर? पूर्व क्रिकेटर ने समझाया गणित| Hindi News



Rohit Sharma: IPL, एक ऐसी लीग जिसे युवाओं की लीग के नाम से भी जाना जाता है. इस लीग से फेमस हुए कई खिलाड़ी आज दुनिया में शुमार हैं. जिसमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, ऋषभ पंत जैसे कई दिग्गज शामिल हैं. अब इस लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारी मुद्दा बने हुए हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17वें सीजन से पहले कप्तानी से हटाया और हार्दिक पांड्या पर दांव लगा दिया है. पिछले 10 साल से बतौर कप्तान मुंबई के साथ जुड़े रोहित ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने खुलकर बात की है. 
कैसे जसप्रीत बुमराह बने स्टार? टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिग्गजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है. बुमराह को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है. इस गेंदबाज को स्टार बनाने में रोहित और मुंबई फ्रेंचाइजी का अहम योगदान है. पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर लीजेंड्स लाउंज शो में कहा, ‘रोहित हमेशा खिलाड़ियों के साथ रहते हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण जसप्रित बुमराह और हार्दिक पंड्या हैं. बुमराह 2014 में पहली बार मुंबई में शामिल हुए, लेकिन जब उन्होंने 2015 में अपना पहला सीजन खेला, तो यह उतना अच्छा नहीं रहा. ऐसा लग रहा था कि उन्हें सीजन के बीच में ही रिलीज कर दिया जाना था, लेकिन रोहित को लगा कि यह खिलाड़ी चमकने वाला है और उन्हें उसे बनाए रखना चाहिए. आपने देखा कि कैसे 2016 से, बुमराह का प्रदर्शन अगले स्तर पर पहुंच गया.’
(@Iwillhuntuhdown) March 14, 2024

 
2016 में खराब रहा हार्दिक का सीजन- पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया, ‘हार्दिक पंड्या के साथ भी ऐसा ही है. जब वह 2015 में शामिल हुए, तो काफी चर्चा में रहे. लेकिन 2016 में उनका सीजन खराब रहा. बात यह है कि जब आप एक अनकैप्ड खिलाड़ी होते हैं, तो फ्रेंचाइजी आपको तुरंत रिलीज कर देती हैं. या फिर देखा जाता है कि कोई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी या अन्य घरेलू मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं, यदि अच्छा रहता है तो वापस ले लिया जाता है. लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं होने दिया. यही कारण है कि ये लोग वैसे खिलाड़ी बन गए जैसे वे बने.’
जोस बटलर के लिए रोहित ने छोड़ी ओपनिंग
पार्थिव पटेल ने बताया, ‘जोस बटलर शुरुआत में मुंबई में आए तो नीचे बल्लेबाजी कर रहे थे. रोहित शर्मा ओपन कर रहे थे. 2017 में रोहित को लगा कि बटलर अच्छी तरह से ओपन कर सकते हैं. तो रोहित खुद नीचे चले गए, और बटलर के साथ मैं ओपन कर रहा था. उनका करियर वहीं से ही बदलना शुरू हुआ. ये बड़े उदाहरण हैं, जिस तरह उन्होंने बुमराह और हार्दिक को नहीं जाने दिया. खिलाड़ियों पर उन्होंने भरोसा जताया.’



Source link

You Missed

With eye on Assam polls, BJP revives alliance with Bodoland People's Front
Top StoriesOct 19, 2025

असम चुनावों की तैयारी में भाजपा ने बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के साथ गठबंधन को फिर से जीवित किया है

बोडोलैंड में शांति और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम: असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि बीपीएफ…

Amid wave of mass surrenders, another Maoist leader urges cadres to lay down arms in Chhattisgarh

Scroll to Top