Sports

कभी बल्ले से मचाया कोहराम.. फिर फिल्मों में आने का बनाया प्लान, अक्षय कुमार के झूमे शिखर धवन, वीडियो वायरल Hindi News



Shikhar Dhawan Viral Video: शिखर धवन, टीम इंडिया का वो बल्लेबाज जिसने एक दौर में बड़े-बडे़ गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया था. धवन के नाम भारतीय टीम में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट्स में बहुमूल्य योगदान दिया है. लेकिन अब वे भारतीय टीम के प्लान से बाहर जा चुके हैं. बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया है. लेकिन स्टार ओपनर अब फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं. 
‘मस्त मलंग’ सॉन्ग पर झूमे स्टार्सबॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का नया गाना 28 फरवरी को लॉन्च हुआ. शिखर धवन ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए. दोनों स्टार्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस धवन को लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. 
(@mufaddal_vohra) February 29, 2024

शिखर धवन के लिए बंद हो रहे टीम इंडिया के दरवाजे
शिखर धवन के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं. पिछले साल धवन का नाम बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट में था लेकिन उन्हें भारतीय टीम के लिए एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया गया था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर 2022 में खेला था. अब उन्हें बीसीसीआई ने बुधवार को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी दरकिनार कर दिया है. 
बॉलीवुड में जल्द होगा डेब्यू
शिखर धवन बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वे हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सल से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.  उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें फिल्म की कहानी अच्छी लगी. उन्होंने बताया था कि एक क्रिकेटर के तौर पर उनका जीवन काफी मुश्किलों से भरा रहा. जिसकी वजह से वे मनोरंजन का सहारा लेते थे. 



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top