Sports

कभी 200 रुपये के लिए क्रिकेट खेलता था ये घातक प्लेयर, अब IPL में मिल गए 2.6 करोड़



नई दिल्ली: कहते हैं समय से बड़ा बलवान और कोई नहीं होता है. एक ऐसे ही खिलाड़ी की IPL 2022 के ऑक्शन में किस्मत ही बदल गई. इस खिलाड़ी को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 2.6 करोड़ रुपये मिल गए हैं. ये घातक प्लेयर कभी 200 रुपये के लिए क्रिकेट खेलता था, लेकिन अब यह करोड़पति बन गया है.  
करोड़ों की रकम ने इस प्लेयर की बदली जिंदगी
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को 2.6 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. 29 वर्ष के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी लगातार 145-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं. वह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं.
कभी मिलते थे एक मैच के रुपये 
नवदीप सैनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं, हालांकि वह हरियाणा के करनाल से हैं. यही नहीं, कम लोग ही जानते होंगे कि एक वक्त ऐसा भी था जब सैनी को करनाल में लोकल टूर्नामेंट में खेलने के 200 रुपये प्रति मैच मिलते थे. एक और रोचक बात यह है कि 2013 तक सैनी लेदर बॉल नहीं, टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे.
गौतम गंभीर ने की थी मदद 
करनाल प्रीमियर लीग में दिल्ली के पूर्व गेंदबाज सुमित नरवाल ने नवदीप की गेंदबाजी देखी और काफी प्रभावित हुए. जिसके बाद सैनी को दिल्ली बुलाया गया. दिल्ली में उन्होंने गौतम गंभीर को नेट प्रैक्टिस कराई. गौतम गंभीर उनकी गेंदबाजी देखकर हैरान रह गए और नेट प्रैक्टिस के लिए रोज आने को कहा.
टीम इंडिया के लिए खेलता है ये खिलाड़ी 
नवदीप के लिए ये बड़ी कामयाबी थी. गौतम गंभीर ने उनको सपोर्ट किया और दिल्ली रणजी टीम में उनको सेलेक्ट किया. 2013-14 की टीम में उनका दिल्ली रणजी टीम में सेलेक्शन हुआ. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सैनी को 2018 में जब अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए पहली बार इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया तो उन्होंने गंभीर को अपना मेंटॉर बताते हुए तारीफ की थी. 
सैनी ने कहा था कि मैं जब भी गंभीर के बारे में बात करता हूं तो खुद को भावुक पाता हूं. जब मैंने दिल्ली के लिए कुछ मैच खेले तो उन्होंने ही कहा था कि अगर मैं ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन और मेहनत करता रहा तो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलूंगा. उन्होंने मुझे पहचाना, जिसका अंदाजा मुझे भी नहीं था. जब मैं उनकी बातों को सोचता हूं तो खुश होता हूं. आईपीएल में नवदीप सैनी अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे.



Source link

You Missed

Chinese nationals arrested in Georgia over $400K uranium smuggling plot
WorldnewsOct 27, 2025

चीनी नागरिकों को जॉर्जिया में $400,000 के यूरेनियम तस्करी साजिश में गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली: जॉर्जिया की सरकारी सुरक्षा सेवा ने बताया है कि उन्होंने चीनी नागरिकों के खिलाफ बड़े पैमाने…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: यूपी के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक मेरठ में कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 के करीब पहुंच गया है, जिससे हवा जहरीली हो गई है।

मेरठ में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले एक…

Meghalaya statistician in Stanford’s top 2% scientists list for 5th year in a row
Top StoriesOct 27, 2025

मेघालय के एक सांख्यिकीवेत्ता को पांचवीं वर्ष में भी स्टैनफोर्ड के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है।

शिलोंग: मेघालय के शिलोंग में सेंट एंटनी कॉलेज में एक सांख्यिकी शिक्षक, संकू दे का करियर समाप्त होने…

Scroll to Top