IPL 2025 Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन ने सबको चौंकाया है. टीम ने पिछले सीजन में तहलका मचा दिया और खिताब जीतने के करीब पहुंच गई थी. उसे फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टीम इस बार प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. वह 10 में से 7 मैच हार चुकी है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है.
दिग्गजों ने डुबाई सनराइजर्स की लुटिया
सनराइजर्स के खराब प्रदर्शन में खिलाड़ियों में निरंतरता की कमी मुख्य कारण है. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन लगातार बेहतरीन नहीं खेल पाए. मध्यक्रम में नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिच क्लासेन ने निराश किया. कोई भी टीम के लिए लगातार अच्छा नहीं खेल पाया. इस कारण सनराइजर्स की हालत खराब है. इनमें से नीतीश रेड्डी की चर्चा काफी हो रही है. उन्होंने पिछले सीजन में धमाल मचा दिया था, लेकिन इस बार फेल हो गए. उनके ऊपर ‘वन सीजन वंडर’ का टैग लग रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL में कितना कमाती हैं चीयरलीडर्स? कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश, इस टीम से मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
पिता के वीडियो पर हंगामा
इसी बीच नीतीश के पिता मुत्याला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह जिम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जर्सी पहनकर नजर आ गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर तूफान मच गया. सनराइजर्स के फैंस को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम के परफॉर्मेंस को जोड़ते हुए नीतीश और उनके पिता मुत्याला की काफी आलोचना की है. बता दें कि नीतीश को काव्या मारन ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. यह ऑलराउंडर अपनी कीमत के अनुसार इस सीजन में खेल नहीं दिखा पाया है.
Nithish kumar father is in pic.twitter.com/gwH9xUKkXw
— RCB stan (@Jackdaniels__97) May 1, 2025
2024 में छा गए थे नीतीश
नीतीश रेड्डी का पिछला सीजन शानदार रहा था, जहां उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए और कुछ उपयोगी ओवर भी फेंके. उन्होंने कुल 13 मैच खेले और 33.66 की औसत से 303 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 142.92 रहा. उन्होंने तीन विकेट भी लिए और उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ खिलाड़ी भी चुना गया. इसके बाद टीम इंडिया में भी उनकी एंट्री हो गई.
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग्स से इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी तय! IPL 2025 में CSK की कटा दी नाक
इस बार हुए फेल
नीतीश के लिए 2025 सीजन निराशा से भरा रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैचों में 24.71 की औसत से केवल 173 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट केवल 120.14 रहा है. उन्होंने इस साल एक भी गेंद नहीं फेंकी है जो भी उतना ही आश्चर्यजनक है.
Source link