Uttar Pradesh

कौशांबी: साइकिल से जा रही छात्रा को कार ने 200 मीटर तक घसीटा, हालत गंभीर



हाइलाइट्ससाइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीटा हादसे में छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली के देवखर पुर गांव के पास एक बेकाबू कार ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही छात्रा साइकिल समेत कार में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई. इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्जकर कार को कब्जे में ले लिया.

मंझनपुर कोतवाली इलाके के देवखरपुर गांव की रेनू देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी कौशल्या एक निजी कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाई करती है. वह रोजाना की तरह 1 जनवरी को दोपहर क्लास करने मंझनपुर साइकिल से जा रही थी, तभी रास्ते में बाजापुर गांव के समीप पीछे से आए कार सवार राम नरेश ने बेटी की साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बेटी सड़क पर गिर पड़ी. इसके बाद कार चला रहे ड्राइवर ने भागने की कोशिश की. इससे कौशल्या कार में फंसकर करीब 200 मीटर घिसटती हुई चली गई. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई. हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग गया.

ग्रामीणों की मदद से घायल बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि छात्रा का एक हाथ और एक पैर टूट गया है. कार के नीचे घिसटने से उसके चेहरे, सीने और पीठ में भी गंभीर चोट आई है. मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kaushambi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 11:03 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top