Uttar Pradesh

Kaushambi News: कौशांबी की दलित बस्ती में अंधेरा कायम, कनेक्शन के बावजूद नहीं पहुंची रोशनी, 300 परिवार प्रभावित

Last Updated:November 14, 2025, 18:31 ISTKaushambi Hindi News: ग्रामीण राम जी ने बताया कि उन्होंने जेई से लेकर कई उच्च अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला. वहीं, ग्रामीण उदय गौतम ने बताया कि संसद से लेकर विधायक तक इन समस्याओं को लेकर गए, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ.Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के नगर पंचायत दारानगर के वार्ड नंबर 5 नासिरपुर फरीदगंज में लगभग 300 घरों के परिवार बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जान जोखिम में डालकर बिजली का उपयोग कर रहे है. कनेक्शन होने के बावजूद भी लाइट की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, वार्ड नंबर 5 में लगभग 300 दलित परिवार रहते हैं, लेकिन बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि खंभे तो लगा दिए गए हैं, लेकिन तारों की व्यवस्था नहीं की गई है. इसलिए ग्रामीण अपने पैसे से तार खरीदकर अपने घरों में बिजली ले जाते हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि दलित बस्ती होने के कारण यहां किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है. बिजली की समस्या को लेकर नगर पंचायत और विद्युत विभाग के कर्मचारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई. इस कारण, घटनाएं होती रहती हैं क्योंकि लोग अपने निजी तारों से घरों में बिजली का उपयोग करते है. बारिश और हवाओं के चलते तार टूटने पर गांव में हादसे भी हो जाते है.

ग्रामीण राम जी ने बताया कि उन्होंने जेई से लेकर कई उच्च अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला. वहीं, ग्रामीण उदय गौतम ने बताया कि संसद से लेकर विधायक तक इन समस्याओं को लेकर गए, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ.

जेई पर 40000 रुपये मांगने का भी आरोपराम जी का आरोप है कि दलित बस्ती होने के कारण यहां विद्युत व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे 300 घरों के लोग जान जोखिम में डालकर बिजली का उपयोग कर रहे है. राम जी ने जेई पर 40000 रुपये मांगने का भी आरोप लगाया और बताया कि 40000 रुपये देने पर काम हो जाएगा. मौर्य समाज के नेताओं पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए कि वे यहां की लाइट नहीं आने देते, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :November 14, 2025, 18:31 ISThomeuttar-pradeshकौशांबी की दलित बस्ती में अंधेरा कायम, कनेक्शन के बावजूद नहीं पहुंची रोशनी

Source link

You Missed

Scroll to Top