Uttar Pradesh

कौन होगा अगला पीएम…कहां होगी बारिश? झांसी का यह शख्स देगा सटीक जवाब, जानें कैसे



शाश्वत सिंह/झांसी: भविष्य में क्या होने वाला है यह जानने की इच्छा हर किसी की होती है. आम आदमी से लेकर नेता तक हर कोई जानना चाहता है कि वह भविष्य में क्या बनेगा. चुनाव से पहले यह चर्चा होती है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. किसान के मन में यह सवाल होता है कि बारिश कब होगी. इन सब सवालों के जवाब के लिए लोग ज्योतिष के एक्सपर्ट्स के पास जाते हैं.

अब झांसी के की युवा ने ऐसा सॉफ्टवेयर बना दिया है जो विज्ञान और गणित के आधार पर भविष्य में क्या होने वाला है यह बता देगा. झांसी के यश अवस्थी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विज्ञान और गणित का इस्तेमाल करते हुए चुनावी परिणाम, बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव, मौसम, कृषि जैसे क्षेत्रों में होने वाले सटीक आकलन का दावा कर रहे हैं.

इसरो और संयुक्त राष्ट्र ने की सराहनाहार्वर्ड यूनिवर्सिटी से डाटा साइंस मशीन लर्निंग का कोर्स कर चुके यश अवस्थी ने बताया कि वह गणितीय आधार पर किसी भी क्षेत्र का आकलन करके भविष्य बता सकते हैं. यश के इस पूरे कार्य को इसरो और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने प्रमाण पत्र देकर सराहा भी है.

मेटावर्स बनाने पर कर रहे हैं कामयश ने बताया कि वैदिक गणित और विज्ञान की मदद से वह आर्टिफिशियल वर्ल्ड (मेटावर्स) पर काम कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में संपन्न छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में हुए चुनाव का आकलन किया था. सभी राज्यों में उनका आकलन बिल्कुल सटीक निकला था. जल्द ही वह जापान में भी अपना ऑफिस खोलने जा रहे हैं.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 18:03 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top