Uttar Pradesh

कौन हैं ये दबंग पुलिस अधिकारी, जिनकी आजम खान से हुई बहस, ‘चुलबुल पांडे’ कहते हैं लोग



DSP Anuj Chaudhary UP Police: सपा नेता आजम खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी के साथ बहस करते हुए नज़र आ रहे हैं. यह पुलिस अधिकारी हैं रामपुर के सीओ सिटी, जो अपनी बहादुरी और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जनता के बीच भी वह चुलबुल पाण्डेय के नाम से मशहूर हैं.01 हम बात कर रहे हैं यूपी पुलिस के डीएसपी अनुज चौधरी की, जो वर्तमान में रामपुर के सीओ सिटी के तौर पर तैनात हैं. वह जनता के बीच भी बेहद लोकप्रिय हैं और आजम खान के साथ बहस का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. (Image Credit – Instagram @wrestleranuj)02 अनुज चौधरी खेल कोटे से पुलिस अधिकारी बने हैं. पुलिस में आने से पहले वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुश्ती के खिलाड़ी थे. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रजत पदक और कांस्य पदक भी जीते हैं. (Image Credit – Instagram @wrestleranuj)03 उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 62 बार देश का प्रतिनिधित्व किया है. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें लक्ष्मण अवार्ड और अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. (Image Credit – Instagram @wrestleranuj)04 अनुज चौधरी अपनी बहादुरी और सख्ती के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई की है और सजा दिलाई है. इसके अलावा जुआरियों पर कार्रवाई से लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान और अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के कारण जनता के बीच भी वह काफ़ी मशहूर हो गए हैं. लोग उन्हें चुलबुल पांडे कहकर भी बुलाने लगे हैं. (Image Credit – Instagram @wrestleranuj)05 मनोज चौधरी अपनी फ़िटनेस के लिए भी जाने जाते हैं और उनकी बॉडी किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपनी फ़िटनेस की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिनसे युवाओं के बीच भी वे काफ़ी लोकप्रिय हो गए हैं. (Image Credit – Instagram @wrestleranuj)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

UPPSC PCS Main Exam: Commission Clarifies 15 Times Candidates Will Be Selected for Prelims | UPPSC का बड़ा फैसला! पीसीएस मुख्य परीक्षा में 15 गुना कैंडिडेट्स ही क्यों होंगे पास? समझें पूरा गणित

नई दिल्ली (UPPSC PCS Mains). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) सहित अन्य…

Scroll to Top