कौन हैं स्वामी अड़गड़ानंद? जिनके आश्रम में गुरुपूर्णिमा पर पहुंचेंगे 15 लाख भक्त, नेता से लेकर अधिकारी तक झुकाते हैं शीश

admin

ना कॉइल, ना स्प्रे! पहाड़ के ये देसी तरीके करते हैं मच्छरों का सफाया

Last Updated:July 07, 2025, 10:17 ISTMirzapur News: परमहंस आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद का आशीर्वाद लेने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त आते हैं और आशीर्वाद लेते हैं. ऐसे में सारे बंदोबस्त किए जा रहे हैं. ताकि, किसी भी भक्त को परेशानी नही…और पढ़ेंहाइलाइट्सस्वामी अड़गड़ानंद के नेता से लेकर अफसर तक भक्त हैं.इस बार गुरुपूर्णिमा पर उनके आश्रम में 15 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावन है.जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं.मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित परमहंस आश्रम में गुरुपूर्णिमा पर 15 लाख भक्तों के आगमन की संभावना है. भक्तों के संभावित आगमन को लेकर तैयार तेज हो गई हैं. पकवान के साथ ही लाइट व यात्रियों के लिए पार्किंग आदि की व्यवस्था की जा रही है. परमहंस आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद का आशीर्वाद लेने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त आते हैं और आशीर्वाद लेते हैं. ऐसे में सारे बंदोबस्त किए जा रहे हैं. ताकि, किसी भी भक्त को परेशानी न हो सके.

मिर्जापुर के सत्तेशगढ़ में स्थित परमहंस आश्रम विश्वविख्यात है. राजनेता हो या ब्यूरोक्रेट्स  महाराज का आशीर्वाद जरूर लेने के लिए आते हैं. अड़गड़ानंद महराज 23 वर्ष की उम्र में सत्य की खोज में निकल पड़े थे. चित्रकूट के जंगलों में स्थित परमानंद आश्रम में अड़गड़ानंद महाराज पहुंचे थे. किदवंती है कि परमानंद महराज सिद्ध ऋषि थे. उन्हें अड़गड़ानंद महाराज के आगमन की सूचना पहले ही हो गई थी.

सुप्रसिद्ध है यथार्थ गीता

स्वामी अड़गड़ानंद के द्वारा कई पुस्तकें लिखी गई हैं. इनमें गीता का सरल व्याख्यान यथार्थ गीता सुप्रसिद्ध है. शंका समाधान सहित अन्य किताबें भी बहुत प्रचलित हैं. स्वामी अड़गड़ानंद के आश्रम में आशीर्वाद लेने के लिए राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों से भक्त आते हैं. प्रतिदिन दो बार सत्संग करते हैं.

कई प्रान्तों से बुलाए गए हलवाई

गुरुपूर्णिमा में अड़गड़ानंद का आशीर्वाद लेने के लिए अलग-अलग प्रान्तों से भक्त आते हैं. संभावित 15 लाख भक्तों के आगमन को लेकर इंतज़ामात पूरे कर लिए गए हैं. लगभग 10 लाख भक्तों के भंडारे को लेकर तैयारी की जा रही है. अलग-अलग प्रान्तों से पकवान बनाने के लिए हलवाई बुलाए गए हैं. भक्तों को इस बार भंडारे में खास पकवान भी खाने को मिलेंगे. पार्किंग और भक्तों के ठहरने के साथ ही अन्य तैयारी पूर्ण हो गई है.

तैयारी है पूर्ण

आश्रम प्रमुख नारद महराज ने बताया कि महराज के आशीर्वाद को लिए गुरुपूर्णिमा पर भक्तों का हुजूम उमड़ता है. आश्रम के साथ ही जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी तैयारी का जायजा ले रहे हैं. डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया है. एक महीने से तैयारी चल रही है. 15 लाख भक्तों के आगमन की संभावना है. यह गुरु शिष्य परंपरा के लिए खास दिन है.Location :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकौन हैं स्वामी अड़गड़ानंद? जिनके आश्रम में गुरुपूर्णिमा पर पहुंचेंगे 15 लाख भक्त

Source link