Uttar Pradesh

कौन हैं दारा सिंह चौहान, जिन्हें बीजेपी ने बनाया MLC प्रत्याशी, क्या योगी सरकार में बनने वाले हैं मंत्री?



लखनऊ. बीजेपी ने यूपी में एमएलसी उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी को की घोषणा कर दी है. दरअसल भाजपा ने डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा जाने से खाली सीट पर अपने एमएलसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. दारा सिंह चौहान अब बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी होंगे. अब ऐसे में दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा तेज है.

बता दें, दारा सिंह सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. अब दारा सिंह चौहान यूपी के बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी होंगे. अब ऐसे में दारा सिंह चौहान का एमएलसी चुना जाना लगभग तय है. दरअसल डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफे से खाली सीट पर उपचुनाव होना है. इस चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 18 जनवरी है.

ज्वेलर ने सोने से बनाया राम मंदिर का मॉडल, इन PHOTOS को देखकर नजरें हटाने का नहीं करेगा मन

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में दारा सिंह वन मंत्री थे. लेकिन पिछले साल विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और सपा में शामिल हुए थे. पिछड़ा वर्ग समाज (नोनिया जाति) से आने वाले दारा सिंह चौहान मऊ और आजमगढ़ में अपने समाज में पैठ रखते हैं.  सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना है. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामने वाले दारा सिंह चौहान उत्तरप्रदेश की सरकार में मंत्री बन सकते हैं.

दारा सिंह चौहान ने अपनी सियासी पारी का आगाज बसपा से किया था. साल 1996 और 2000 में वह राज्यसभा सांसद रहे. 2009 में बसपा के टिकट पर उन्होंने घोसी से लोकसभा चुनाव जीता. बाद में फरवरी 2015 में वह भाजपा में शामिल हुए थे. वर्ष 2017 में चाहौन मधुबन से भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे. बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. वर्ष 2022 में सपा के टिकट पर घोसी से चौहान को जीत मिली थी
.Tags: BJP, CM Yogi, Dara Singh Chouhan, UP newsFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 20:44 IST



Source link

You Missed

Red Cross to retrieve coffins of 'several' deceased hostages, Israel says
WorldnewsOct 30, 2025

इज़राइल ने कहा, लाल क्रॉस को ‘कई’ मृत आत्मदानी बंदियों के सैंक्चुअरी को वापस लेने की अनुमति दी जाएगी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025: इज़राइल ने गाजा स्ट्रिप में एक बैठक स्थल पर रेड क्रॉस के आने…

Karur stampede: Victim’s kin reports he is facing pressure from police and political circles, SC asks to approach CBI
Top StoriesOct 30, 2025

करूर में हुए भगदड़ में घायल व्यक्ति के परिवार ने पुलिस और राजनीतिक क्षेत्रों से दबाव की बात कही, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को संपर्क करने के लिए कहा

नई दिल्ली: एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को करूर स्टैंपीड के शिकार परिवार के एक…

Scroll to Top