Who Is Arshad Khan: गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 13 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को सस्ते में आउट करने वाले एक लेफ्ट आर्म पेसर की खूब चर्चा हो रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलने के इरादे से क्रीज पर उतरे थे.
विराट कोहली का विकेट लेकर मचाई सनसनी
गुजरात टाइटंस के 27 साल के लेफ्ट आर्म पेसर अरशद खान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे. अरशद खान ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेकर सनसनी मचा दी. अरशद खान ने विराट कोहली (Virat Kohli) को 7 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. विराट कोहली के आउट होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शुरुआत लड़खड़ा गई. गुजरात टाइटंस के लिहाज से यह मैच में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था.
कौन हैं 27 साल के अरशद खान?
विराट कोहली ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान की शॉर्ट लेंथ गेंद को सीधे प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में मार दिया. वह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. अरशद खान मध्य प्रदेश के 27 वर्षीय ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं और निचले क्रम के माहिर बल्लेबाज भी हैं. अरशद खान को सबसे पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वह इस सीजन से बाहर हो गए. साल 2023 में, मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें रिटेन किया और उन्होंने छह मैच खेले, जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए, लेकिन वह अपनी टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए.
गुजरात ने अरशद खान को 1.30 करोड़ में खरीदा
मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL 2023 के बाद अरशद खान को रिलीज कर दिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने अरशद खान को IPL 2024 सीजन के लिए चुना, जहां उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया, लेकिन तब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 58* रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने अरशद खान को रिलीज कर दिया. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (GT) ने अरशद खान को 1.30 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
अरशद खान की खासियत
अरशद खान बाएं हाथ के खतरनाक मीडियम पेस गेंदबाज हैं, जो गेंद को स्विंग करने की क्षमता रखते हैं. अरशद खान निचले क्रम के सक्षम बल्लेबाज भी हैं. अरशद खान बड़े-बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं. शुभमन गिल ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में टॉस के समय बताया कि साउथ अफ्रीका के सुपरस्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं, इसलिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में कैगिसो रबाडा की जगह अरशद खान को शामिल किया गया है.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

