Health

kathal health benefits jackfruit dishes in diet will remove five problems | Kathal आपको दिलाएगा पांच समस्याओं से छुटकारा, बस इस तरह करें डाइट में शामिल



Kathal Benefits For Health: हम सभी ने बचपन से लेकर अभी तक कभी न कभी कटहल की सब्जी तो जरूर खाई होगी. हां, ये सच है कुछ लोगों को कटहल बिल्कुल नहीं पसंद होता है. लेकिन कटहल अधिकतर लोगों की फेवरेट सब्जी है. वेजिटेरियन लोगों के लिए ये नॉनवेट का काम करता है. कुछ लोग कटहल का अचार भी बनाते हैं. आपको बता दें, कटहल के कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स हैं, जो आज हम इस आर्टिकल में शेयर करेंगे. कटहल का स्वाद काफी अच्छा होता है. इस सब्जी के सेवन से दिल की सेहत अच्छी रहती है. साथ ही बीपी कंट्रोल में भी मदद मिलती है. तो चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद- 
आप शायद इस बात से अनजान होंगे कि कटहल खाने से हृदय स्वस्थ अच्छा रहता है. कई सारे शोध में ये खुलासा हुआ. दरअसल, कटहल में मौजूद विटामिन बी6 खून में होमोसिस्टिन के स्तर को कम करने में मदद करता है. जिसे हार्ट अटैक जैसी दिक्कतों का खतरा कम होता है. कटहल में पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है.  
2. इम्यूनिटी मजबूत होती है-कटहल में मौजूद विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है. कटहल के सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है. साथ ही आप कई रोगों से लड़ने में सक्षम होते हैंं. इसमें मौजूद विटामिन ए भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले एजेंट के रूप में जाने जाते हैं. 
3. ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है- अगर आपको अपना ब्लड प्रेशर नियंत्रित करना है, तो कटहल का सेवन कर सकते हैं. ब्लड प्रेशर नॉर्मल करने में ये बेहद फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें पोटेशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो बीपी को कम करने में मददगार है. साथ ही ये सोडियम के प्रभाव को कम करने में भी मदद करता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

BJP government will fall if even one eligible voter is removed in Bengal: CM Mamata
Top StoriesNov 4, 2025

बीजेपी सरकार गिर जाएगी अगर बंगाल में एक भी योग्य मतदाता को हटाया जाए: मुख्यमंत्री ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्तमान अभियान को “तेज और राजनीतिक रूप से प्रेरित” कहा। “यदि एक भी पात्र…

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Scroll to Top