Uttar Pradesh

Kashmiri garlic is special compared to normal garlic will get surprising benefits. – News18 हिंदी



आशीष त्यागी/बागपत:  कश्मीरी लहसुन एक ऐसी चीज है, नियमित सेवन से डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है. वहीं इसको खाने से पेट के सभी विकारों को भी दूर किया जा सकता है. इसमें व्यक्ति को स्वस्थ रखने के गुण होते हैं. इसके  नियमित सेवन से आप अपने आप को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं.

सीएचसी खेकड़ा की आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर दीप्ति ने बताया कि कश्मीरी लहसुन का उपयोग काफी लाभदायक होता  है. यह एक ऐसी सब्जी औषधि है, जिसका नियमित इस्तेमाल हर एक व्यक्ति को करना चाहिए. इसके नियमित इस्तेमाल से आजकल चलन में आ रही सबसे अधिक शुगर जैसी खतरनाक बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है. वहीं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या भी आजकल सबसे  अधिक होती है. ऐसे में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी यह नियंत्रित करता है और खान-पान से होने वाली पेट की समस्या को भी यह दूर करता है, यह सब्जी औषधि है और वरदान के समान है.

ऐसे करें इस्तेमाल

सुबह खाली पेट दो से तीन कली इसके गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं. वही सब्जी में डालकर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. रात्रि में भी दो से तीन कली इसकी चबाकर पानी के साथ ली जा सकती है. यह तेजी से शुगर को कंट्रोल करने के साथ-साथ डायबिटीज को नियंत्रित करता है. पेट के सभी विकारों को दूर करता है. इसका नियमित इस्तेमाल से यह खून को पतला करता है और साइटिका यानि गठिया बाई को भी नियंत्रित करता है और बुजुर्गों को इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करना चाहिए. यह शरीर को  चौंकाने वाले फायदे देता है.
.Tags: Health benefit, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 17:04 IST



Source link

You Missed

चमत्कारी है जमशेदपुर का ये काली मंदिर, यहां गाड़ियां खुद हो जाती हैं धीमी...!
Uttar PradeshNov 6, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज काशी दौरे के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर बड़ी कार्रवाई की है।

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर एंटी करप्शन की कार्रवाई प्रयागराज में दिवंगत अखाड़ा परिषद…

Scroll to Top