Uttar Pradesh

Kashi Vishwanath Aarti: हर रोज बाबा विश्वनाथ को सुलाने आते हैं ये लोग, सालों से चली आ रही है अनोखी परंपरा, तस्वीरों में देखें भव्यता



बाबा विश्वनाथ पूरे विश्व के नाथ हैं. काशीवासी हर रोज बाबा की कई आरतियां करते हैं. सुबह बाबा को जगाने के लिए मंगला आरती की जाती है. तो वहीं दोपहर में भोग आरती भी होती है. इन आरतियों में से एक है शयन आरती. इस आरती से बाबा को सुलाया जाता है और हर रोज काशीवासी इसके साक्षी बनते हैं. आइए आज हम बाबा के शयन आरती के बारे में जानते हैं. रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल



Source link

You Missed

Scroll to Top