Uttar Pradesh

Kashi Tamil Sangmam: दक्षिण भारतीय व्यंजनों की लज्जत की दीवानी हुई काशी, जानें क्या है खास?



रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी. काशी (Kashi) खुद अपने जायके के लिए दुनियाभर में मशहूर है लेकिन इन दिनों यहां के लोगों को दक्षिण के बने उत्पाद खूब पंसद आ रहे हैं. बीएचयू (BHU) के एम्फी थिएटर मैदान में लगे तमिलनाडु के फूड से जुड़े स्टॉल पर लोगों को वहां के मसाले, सब्जियों के सूखे उत्पाद खूब अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. स्टॉल पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ है और महिलाओं के अलावा अन्य लोग भी इन समानों को खरीद रहे हैं.फ़ूड उत्पादों के इस स्टॉल पर तमिलनाडु के 38 जिलों के 19 तरह के उत्पाद लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसमें रेडी टू ईट फूड के अलावा रेडी टू कुक फूड काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा सब्जियों का जायजा बढ़ाने के लिए वहां बने सूखे बैंगन, सूखी भिंडी और सहजन के पत्ते का तड़का भी लोगों को लुभा रहा है. अंकित कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत इस स्टॉल को लगाया गया है. जिसका उद्देश्य है वहां के बने उत्पादों से लोगों को रूबरू कराना.12 दिन में स्टॉल खालीउन्होंने बताया कि इन उत्पादों में कई सारे चीजें सब्जियों के वेस्ट से बनी हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग फेंक देते हैं हम उन चीजों से खाद्य सामग्री बनाते हैं.इसमें सहजन के पत्ते भी शामिल हैं. तमिलनाडु में इन् पत्तों का प्रयोग कर सब्जियों में तड़का लगाया जाता है. बता दें कि वहां के उत्पाद लोगों को इतना पसंद आ रहे हैं कि महज 12 दिनों में ही स्टॉल पर लगे सामान लगभग खत्म हो गए हैं और फिर से वेंडर के जरिए इसके ऑर्डर दिया गया है.उत्पाद मचा रहे धूमवाराणसी की रहने वाली मंजू देवी ने बताया कि उन्होंने भी इन उत्पादों के बारे में सुना था जिसके बाद वो इसके खरीदारी के लिए यहां आई हैं. उन्होंने सूखे मसाले के अलावा यहां बादाम का तेल,तिल का तेल और भी कई उत्पादों को खरीदा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 19:32 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top