Uttar Pradesh

काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट से पकड़े गए 3 संदिग्ध, तीनों का निकला गिरिडीह कनेक्शन



हाइलाइट्सकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से तीन संदिग्ध पकड़े गए. रविवार को पकड़े गए तीनों संदिग्ध गिरिडीह के निवासी.जांच एजेंसियां तीनों संदिग्धों से कर रहीं गहन पूछताछ.रिपोर्ट- आजाद अहमदगिरिडीह. उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन संदिग्ध पकड़े गए हैं. तीनों से यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है. दूसरी तरफ इसे लेकर गिरिडीह पुलिस भी सक्रिय है और तीनों के बारे में जानकारी जमा कर रही है, क्योंकि ये तीनों गिरिडीह जिले के ही रहने वाले हैं. बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश के दौरान गेट नंबर 4 से सीआरपीएफ ने इन तीनों संदिग्धों को पकड़ा था. इनमें, दो मुस्लिम समुदाय से हैं और तीनों गिरिडीह निवासी  हैं. इन तीनों से यूपी पुलिस के अलावा खुफिया विभाग ने भी पूछताछ की है.हालांकि, पूछताछ में विशेष जानकारी नहीं मिली है और न ही किसी प्रकार का संदिग्ध समान मिला है. इसके बावजूद तीनों की कुंडली को खंगाला गया है. यूपी पुलिस की सूचना पर गिरिडीह पुलिस ने बनियाडीह निवासी मुक्तेश्वर सिंह उर्फ एलबी सिंह, बुढ़ियाखाद निवासी मो. निसार उर्फ राजन और बेंगाबाद के सोनबाद निवासी मो. मुख्तार की जानकारी इकट्ठी की है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो एलबी सिंह कोयला का कारोबारी रहा है और वाहन चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है. जबकि, निसार व मो. मुख्तार के संदर्भ में अभी पड़ताल की जा रही है. इधर, कहा जा रहा है कि संभवतः तीनों एक साथ ही घूमने निकले हों और काशी विश्वनाथ मंदिर चले गए. चूंकि काशी विश्वनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक है. ऐसे में सुरक्षा बलों को इनपर शक हुआ और तीनों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की है.
बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर चार से रविवार की शाम आरती के समय तीन संदिग्ध परिसर में घुस गए थे. इसमें दो युवक मुस्लिम समुदाय के हैं. आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी कर रहे सीआरपीएफ के दारोगा ने तीनों को पूर्वी द्वार से पकड़ा था. पुलिस के मुताबिक, तीनों के कब्जे से किसी तरह का कोई प्रतिबंधित सामान या अन्य कुछ ऐसी वस्तु नहीं मिला है. चौक थाना में तीनों से आईबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की है.जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम गेट नंबर 4 से दर्शनार्थी प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान झारखंड के गिरीडीह निवासी तीनों युवक भी गेट नंबर चार से प्रवेश कर पूर्वी द्वार की तरफ बढ़ गए. सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के एक दारोगा को तीनों युवकों पर शंका हुई तो रोक लिया. तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और तीनों से नाम पता पूछा तो दो युवकों ने अपना मुस्लिम नाम बताया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 14:23 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

गाजीपुर समाचार : चमगादड़ और सांपों से भरी ऐसी सुरंग, 100 मीटर के बाद कोई आगे नहीं जा पाया, जानें इस किले का राज

गाजीपुर का किला और उसकी रहस्यमयी सुरंग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर को पुराने समय में गाधिपुर कहा…

इतिहास प्रेमियों के लिए खजाना है बरेली का ये कॉलेज! जानिए क्यों है खास?
Uttar PradeshSep 22, 2025

अखबार: अल्मोंड का सही तरीके से सेवन कैसे करें? आयुष डॉक्टर से जानें कब और कितने अल्मोंड खाने चाहिए?

बादाम सेवन का सही तरीका: आयुष चिकित्सक से जानें कब और कितनी मात्रा में करना चाहिए बादाम का…

Scroll to Top