Uttar Pradesh

काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर नेमी भक्तों का भारी विरोध…सावन में इस बात से हैं नाराज

वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर के नेमी भक्तों की नाराजगी बुधवार को सड़कों पर नजर आई. मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में नेमी श्रद्धालुओं ने नारेबाजी की और अपना गुस्सा जताया. नेमी भक्तों की मांग है कि सावन के सोमवार के अलावा अन्य पर्व में दिनों में पुरानी व्यवस्था के तहत उन्हें एंट्री दी जाए. इसी मांग को लेकर मंगलवार को नेमी श्रद्धालु मंगलवार को वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को पहले पत्रक सौपने पहुंचे और फिर अगले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया.नेमी श्रद्धालु शुभम मिश्रा ने बताया कि हर बार सावन में सोमवार को मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें विशेष पास दिया जाता था. जिससे हम लोग बाबा के दर्शन कर पाते थे लेकिन इस बार ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.मंदिर प्रशासन ने नहीं दिया कोई आश्वासनशुभम ने बताया कि पहले सोमवार को उन्हें सुरक्षाकर्मी इस गेट से उस गेट भटकाते रहे. बाद में नंदू फारिया गेट से उन्हें एंट्री मिली. उस दौरान उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि ऐसे में कई श्रद्धालु बिना दर्शन के लौट भी गए. शुभम ने बताया कि आज भी मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं मिला.काशी द्वार से सीमित समय में एंट्रीशुभम मिश्रा ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा यदि पूर्व की व्यवस्था को लागू नहीं किया तो इसको लेकर आगे हम मुख्यमंत्री को भी पत्रक सौपेंगे. बता दें कि सावन महीने में काशी वासियो के एंट्री के लिए काशी द्वार की शुरुआत की गई है. जिसमे हर रोज सुबह और शाम 4 से 5 बजे तक काशी वासियों के एंट्री की व्यवस्था की गई है. जिसके बाद नेमी श्रद्धालुओं ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है.FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 20:05 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top