Uttar Pradesh

काशी विश्वनाथ की राह होगी आसान, गोल्फ कार्ट से बुजुर्ग श्रद्धालु पहुचेंगे बाबा धाम



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: नागपंचमी के पर्व पर काशी विश्वनाथ के भक्तों को बड़ा तोहफा मिला है. बुजुर्ग भक्तों को बाबा धाम तक पहुंचाने के लिए गोल्फ कार्ट की सौगात मिली है. इस गोल्फ कार्ट के जरिए गोदौलिया और मैदागिन की तरफ से बाबा धाम तक वे आ पाएंगे. बताते चलें कि नो व्हीकल जोन के कारण कई सारे बुजुर्ग भक्त हर दिन बाबा के दर्शन से वंचित रह जाते थे, लेकिन इस सेवा की शुरुआत के साथ बुजुर्ग भक्त बिना किसी परेशानी के बाबा के दरबार पहुंचेंगे.

राज्य सभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने आज इसकी शुरुआत की है. इस दौरान वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी भी मौजूद रहे. शुरुआती दौर में सांसद निधि से तीन गोल्फ कार्ट के जरिए ये सेवा शुरू हुई है. बाद में इसकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है. जीवीएल नरसिम्हा राव ने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से बुजुर्ग भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी.

बाबा विश्वनाथ की राह होगी आसानबता दें कि हर दिन बाबा धाम में दक्षिण भारत सहित देश के अलग अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन को आते हैं. इसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग भक्त भी शामिल होते हैं. इन्हीं भक्तों की राह सुगम बनाने के लिए इस सेवा की शुरुआत हुई है.

पहले दिन कई भक्तों को पहुंचाया बाबा धामपहले दिन इस गोल्फ कार्ट के जरिए दर्जनों भक्तों को गोदौलिया और मैदागिन से बाबा धाम तक पहुंचाया गया, जो वहां पहुंच बाबा धाम में शीश नवाया और गदगद हो गए.
.Tags: Kashi Vishwanath Dham, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 18:35 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top