Uttar Pradesh

काशी का अनोखा नाविक.. खास अंदाज में पर्यटकों का करता है मनोरंजन, देखें वीडियो



अभिषेक जायसवाल : मस्ती और हुल्लड़बाजी बनारस में हमेशा नजर आती है. लोगों का मानना है कि बनारस में रस हमेशा बना रहता है. यहां मुर्दा भी गाजे-बाजे के साथ चलता है और बारात भी. सही मायनों में काशी ने ही गीता का मर्म समझा है . दुःख और सुख दोनों एक सामान हैं. बनारस का अल्हड़पन देखना है तो आपको भूमि निषाद से मिलना होगा. भूमि पर्यटकों को न सिर्फ गंगा में सैर कराते हैं बल्कि उन्हें अपने संगीत से लुभाते भी है. उनकी ये अद्भुत प्रतिभा लोगों को खूब पसंद आती है.

भूमि निषाद वाराणसी के निषाद राज घाट पर रहते हैं और नाव चलाकर अपना परिवार चलाते हैं. सबसे खास बात यह है कि जब भी पर्यटक उनकी नाव से काशी के घाटों की खूबसूरती को निहारते है, तो भूमि उसमें संगीत का तड़का लगाकर इस पल को यादगार बनाते हैं. उनका ठेठ बनारसी अंदाज और अल्हड़पन लोगों को खूब पसंद आता है.

इतना है नाव का चार्जभूमि निषाद का कहना है कि उनके मेहनत के अनुसार यदि पैसे मिल जाए तो वो पर्यटकों को गंगा में सैर करा देते हैं. आम तौर पर भूमि 2 से 3 घंटे के लिए पर्यटकों को नाव के घाट दर्शन कराने के लिए 1000 से 1500 रुपये तक चार्ज करते है. इस नाव में 8 से 10 लोग बैठ सकते हैं .भूमि सैर के दौरान पर्यटकों को काशी के महत्वपूर्ण घाटों के बारे में जानकारी भी देते हैं और और संगीत के जरिए पर्यटकों का मनोरंजन करते हैं.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 23:24 IST



Source link

You Missed

SC refuses to interfere with order junking Jacqueline Fernandez's plea in money laundering case
Top StoriesSep 22, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज़ की पैसे धोखाधड़ी मामले में दायर याचिका को खारिज करने के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया

नई दिल्ली: अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने…

Scroll to Top