Last Updated:August 10, 2025, 20:18 ISTKasganj News in Hindi: कासगंज में जहरीले कीड़े के काटने से मरे युवक को तंत्र-मंत्र से जिंदा करने की कोशिश हो रही है. बंगाल से आई महिला तांत्रिक विधियां कर रही है. भारी भीड़ और मीडिया कवरेज पर विरोध हो रहा है.प्रतीकात्मक तस्वीरकासगंज: 21वीं सदी के वैज्ञानिक युग में जहां तकनीक और शिक्षा ने इंसान की सोच को नई दिशा दी है, वहीं देश के कई हिस्सों में आज भी अंधविश्वास गहरी जड़ें जमाए हुए है. कासगंज जिले में इन दिनों एक ऐसा मामला चर्चा में है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां जहरीले कीड़े के काटने से मरे एक युवक को जिंदा करने के लिए पिछले तीन दिनों से लगातार तंत्र-मंत्र किया जा रहा है. ये नजारा देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी भीड़ उमड़ रही है और लोग इस अंधविश्वासी ‘चमत्कार’ की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
कुछ दिन पहले हुई युवक की मौतदरअसल, अमापुर थाना क्षेत्र के बीनपुर कलां गांव के 25 वर्षीय मोहब्बत की मौत उस समय हो गई जब वह रात में घर पर सो रहा था. अचानक किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने तुरंत उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बंगाल की महिला कर रही तंत्र-मंत्र से प्रयास
युवक की मौत के बाद परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने बंगाल से एक महिला को बुलाया, जो खुद को तंत्र-मंत्र की विशेषज्ञ बताती है. यह महिला पिछले तीन दिनों से मृतक के शव के पास ढोलक, मजीरा और थाली बजाकर मंत्रोच्चारण कर रही है. दो दिनों तक युवक के शव को पानी से भरे गड्ढे में रखा गया और लगातार तांत्रिक विधियां की गईं. ग्रामीणों का मानना है कि इन तरीकों से युवक को फिर से जिंदा किया जा सकता है.
भीड़ का जमावड़ा और मीडिया कवरेज पर विरोध
जैसे ही यह खबर आसपास के इलाकों में फैली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे. पूरा गांव और आस-पास के लोग इस अंधविश्वासी क्रिया को देखने के लिए जमा हो गए. इस दौरान मीडिया कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को भी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने इस मामले में कैमरे और रिकॉर्डिंग से नाराजगी जताई.अंधविश्वास की हद