Uttar Pradesh

कार्यालय जा रहे गाजियाबाद के एसएसपी को सड़क पर घायल मिला युवक, जानें फिर एसएसपी ने क्‍या किया?



गाजियाबाद. जिले के एसएसपी की वजह से गुरुवार को एक घायल की जान बच सकी. घायल काफी देर से सड़क पर पड़ा था, लोग वीडियो बना रहे थे और पुलिस को फोन कर रहे थे. उसी दौरान एसएसपी मुनिराज जी. वहां से निकल रहे थे. उन्‍होंने तत्‍काल गाड़ी रुकवाई और अपनी स्‍कार्ट से घायल को अस्‍पताल भेजा. जहां उसका उपचार शुरू हुआ और उसकी जान बच सकी.
गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी गुरुवार सुबह आरडीसी से निकल कर कार्यालय की ओर जा रहे थे. तभी सड़क पर एक युवक घायल हालत में पड़ा था. लोगों ने उसके चारों ओर भीड़ लगा रखी थी. युवक के सिर से खून बह रहा था. जैसे ही एसएसपी की नजर भीड़ की ओर गई. उन्‍होंने गाड़ी रुकवाई और पुलिस कर्मियों को मौके पर जानकारी के लिए भेजा.
पुलिस कर्मियों ने युवक के घायल होने की बात बताई. इसके बाद एसएसपी तुरंत गाड़ी से उतरे और मौके पर गए. फिर पुलिस कर्मियों को बुलाकर घायल को स्‍कार्ट गाड़ी से अस्‍पताल ले जाने के लिए कहा. पुलिस कर्मियों ने तुरंत घायल को नेहरू नगर स्थिति अस्‍पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार शुरू हो सका. अस्‍पताल के डाक्‍टरों के अनुसार अगर युवक का अधिक खून बह जाता तो उसकी मौत तक हो सकती थी.
इसके अलावा एसएसपी ने थाना प्रभारी कविनगर व चौकी प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश भी दिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad PoliceFIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 18:16 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top