Karwa Chauth Beauty Tips: करवाचौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रंगार करती हैं. इस दिन महिलाएं श्रृंगार करके खूबसूरत दिखना चाहती हैं. इसलिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करवाचौथ से पहली रात को अपनाकर आप बेहतरीन निखार पा सकती हैं. आइए जानते हैं कि चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए किन फेस मास्क (Facial Mask for instant glow) का उपयोग किया जा सकता है.
बेसन और दहीचेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप करवाचौथ से पहली रात को चेहरे पर बेसन और दही से बना फेस पैक लगाएं. जिन महिलाओं की त्वचा तैलीय है, उन्हें इससे बहुत ज्यादा फायदा मिल सकता है. आप दही की जगह नींबू का रस भी मिला सकती हैं. बेसन आपकी स्किन से अतिरिक्त तेल निकालने में मदद करता है और दही त्वचा से टैन हटाकर रंगत निखारती है.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने खोला अपनी दमकती त्वचा का Secret, मां के इस नुस्खे पर करती हैं भरोसा
चंदन पाउडर और गुलाबजलआप रात के समय चंदन पाउडर और गुलाबजल से बना होममेड फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. चंदन आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाकर चेहरे का रंग निखारता है और गुलाबजल आपकी त्वचा को प्राकृतिक नमी प्रदान करता है.
टमाटरचेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आप रात के समय टमाटर की एक स्लाइस लेकर फेस पर अच्छी तरह रब करें और फिर सामान्य पानी से धो लें. वहीं, चेहरे पर टमाटर से बना फेस पैक भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Cold and Cough Remedies: मौसम बदलते ही लोगों को होने लगी सर्दी-खांसी, जान लें असरदार घरेलू उपाय
पपीता और नींबूत्वचा के लिए पपीता एक बेहतरीन फल है. जो चेहरे के रोमछिद्रों को साफ करने और रंगत निखारने में मदद करता है. पपीता और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए आप पपीते का पेस्ट बना लें और उसकी आधी मात्रा के बराबर नींबू का रस डालकर मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर सामान्य पानी से धो लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

