India A vs England Lions 1st Unofficial Test: इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने मैच के पहले दिन शुक्रवार (30 मई) को केंटबरी के सेंट लोरेंस ग्रउंड पर खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 409 रन बना लिए हैं. अनुभवी खिलाड़ी करुण नायर 186 और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 82 रन बनाकर नाबाद हैं.
प्लेइंग-11 के लिए ठोका दावा
8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम लौटे नायर ने दौरे की शुरुआत शानदार अंदाज में की. 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. उससे पहले नायर ने प्लेइंग-11 में अपनी जगह के लिए दावा ठोक दिया. विदर्भ के लिए पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों की बारिश करने वाले इस बल्लेबाज ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और अंग्रेज गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.
अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी फेल
इंग्लैंड लायंस के टॉस जीतने के बाद इंडिया ए की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर जोश हल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उनके बाद करुण बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 गेंद पर 39 रन की साझेदारी की. यशस्वी 55 गेंद पर 24 रन बनाकर एडी जैक की गेंद पर जेम्स रियू को कैच थमा बैठे.
ये भी पढ़ें: जिस पर था शुभमन गिल को सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने कराई जगहंसाई, आईपीएल ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
शतक से चूक गए सरफराज
51 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद नायर को सरफराज खान का साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 235 गेंद पर 181 रन की साझेदारी कर ली. सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. उन्होंने 119 गेंद पर 92 रन बनाकर चयनकर्ताओं को जवाब दे दिया. वह शतक से चूक गए. सरफराज को जोश हल ने जेम्स रियू के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Final: ‘आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है…,’ महान फास्ट बॉलर का दावा, पहले गलत हो चुकी है भविष्यवाणी
करुण को मिला जुरेल का साथ
सरफराज के आउट होने के बाद करुण को ध्रुव जुरेल का साथ मिला. दोनों ने बाकी बचे ओवरों में मजबूती से बल्लेबाजी की और नाबाद पवेलियन लौटे. नायर और जुरेल ने चौथे विकेट के लिए अब तक 204 गेंद पर 177 रन की साझेदारी कर ली है. नायर ने 246 गेंदों का सामना किया है और 186 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 24 चौके निकले हैं. उन्होंने एक छक्का भी लगाया. जुरेल 104 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया है. मैच के दूसरे दिन नायर की नजर दोहरे शतक और जुरेल की नजर शतक पर होगी.
India reaffirms commitment to continue medical, humanitarian aid to Afghanistan
India has approved and implemented several key healthcare infrastructure projects in Afghanistan. These include the construction of five…

