Sports

Karun Nair may leave Vidarbha for Karnataka Jitesh Sharma may go to Baroda Big news amid India-England series | जिस टीम को बनाया चैंपियन उसी को छोड़ने वाला है यह धाकड़ बल्लेबाज, RCB के स्टार ने भी चौंकाया



Karun Nair Jitesh Sharma: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर आई है. आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लीड्स के हेडिंग्ले में 20 जून को शुरू होने वाले पहले मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद है. उससे पहल नायर से जुड़ी खबर ने सबको हैरान कर दिया. रणजी ट्रॉफी में पिछले सीजन में विदर्भ को उन्होंने चैंपियन बनाया था. अब उसी टीम से अलग होने वाले हैं.
विदर्भ को छोड़ने वाले हैं दो खिलाड़ी
करुण नायर विदर्भ छोड़कर कर्नाटक वापस जाने के लिए तैयार हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार,2025-26 सीजन शुरू होने में सिर्फ दो महीने से अधिक का समय बचा है. उससे पहले घरेलू ट्रांसफर सीजन शुरू हो चुका है. नायर के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को इस बार आईपीएल 2025 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जितेश शर्मा भी विदर्भ को छोड़ने वाले है. वह बड़ौदा की टीम से जुड़ सकते हैं.
नायर ने की थी रनों की बारिश
विदर्भ 2024-25 सीजन में रणजी ट्रॉफी में चैंपियन, विजय हजारे ट्रॉफी में उपविजेता और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनलिस्ट रहा था. पिछले साल विदर्भ की घरेलू सफलता नायर और जितेश का योगदान काफी अहम था. नायर ने रणजी ट्रॉफी में 863 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज थे. विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में 779 रन के साथ वह टॉप स्कोरर रहे थे.
ये भी पढ़ें: ​जसप्रीत बुमराह नहीं…यह खूंखार बॉलर टेस्ट सीरीज में लेगा सबसे ज्यादा विकेट, अश्विन के बयान से मची सनसनी
कर्नाटक क्यों जाना चाहते हैं नायर?
नायर ने 2023-24 सीजन से पहले कर्नाटक छोड़ दिया था. अब रिपोर्ट के अनुसार, वह व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से राज्य वापस लौटेंगे. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सूत्रों ने क्रिकबज को पुष्टि की है कि नायर की वापसी की ज्यादा संभावना है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के सूत्रों ने क्रिकबज को पुष्टि की है कि जितेश का विदर्भ से बड़ौदा में ट्रांसफर एक या दो दिनों के भीतर पूरा हो जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Headingley Test Record: टॉस जीतकर गिल ने लिया ये फैसला तो भारत की जीत होगी पक्की! फैंस को हैरान कर देंगे ये रिकॉर्ड्स
नायर की टीम में खेले थे जितेश 
जितेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ का नेतृत्व किया और विजय हजारे ट्रॉफी में नायर की कप्तानी में खेले, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा है कि जितेश राज्य टीम के लिए लाल गेंद और सफेद गेंद दोनों प्रारूपों में खेलेंगे. पिछले साल कर्नाटक ने नायर के विदर्भ को हराकर विजय हजारे जीता था, लेकिन सैयद मुश्ताक अली में नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया. रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक नॉकआउट में नहीं पहुंच पाया था. नायर के शामिल होने से कर्नाटक टीम ज्यादा मजबूत हो सकती है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

फिरोजाबाद की इस मार्केट में मिलते हैं बेहतरीन डिजाइन की चूड़ियां, विदेशों तक है फेमस, कीमत भी बेहद कम

Last Updated:December 16, 2025, 11:30 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद की इमामबाड़ा मार्केट कांच की चूड़ियों के लिए विश्व प्रसिद्ध…

Scroll to Top