Uttar Pradesh

Kartik Mela Meerut: शुरू हुआ मखदूमपुर में गंगा मेला, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?



रिपोर्ट- विशाल भटनागर, मेरठ
आस्था के पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यूपी में हस्तिनापुर के मखदूमपुर गंगा घाट पर भी कार्तिक मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले की शुरुआत विधि-विधान के साथ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण की मौजूदगी में किया गया.

दरअसल कोरोना संक्रमण के बाद भव्य रूप से इस बार इस मेले का आयोजन किया गया है. मेले में प्लास्टिक मुक्त को लेकर विशेष रुप से ध्यान दिया गया. जिसमें प्लास्टिक से संबंधित कोई भी वस्तु मेले में ना मिले, इसके लिए मेले में सभी लोगों को प्रेरित किया गया है. इसी के साथ ही साथ श्रद्धालुओं से भी विशेष आग्रह किया गया है. प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें.

मेले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
मेले में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए. एक तरफ जहां मेले के चारों ओर सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं. वहीं गंगा के अंदर भी जल पुलिस को तैनात किया गया है. जिससे कि श्रद्धालु गंगा में स्नान करते समय किसी भी दुर्घटना का शिकार ना हों. इसके लिए बेहद सजगता बरती जाएगी.

अव्यवस्थाओं की शिकायत
कोरोना के बाद लगने वाले मेले को लेकर थोड़ी बहुत जो अव्यवस्थाएं थीं, उसको लेकर लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को बुलाकर जल्द समस्या का निवारण करने के लिए कहा है. बताते चलें कि, हस्तिनापुर का मेला ऐतिहासिक मेला माना जाता है. मेरठ के आसपास के सभी श्रद्धालु गंगा जी में स्नान करने पहुंचते हैं. मेले की महत्ता इसी से लगाई जा सकती है कि, यहां पर लोग कई दिन पहले पहुंच जाते हैं, तंबू लगाकर गंगा के घाट पर आपको तंबुओं का शहर जैसा नजारा भी देखने को मिलेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 20:36 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

बहाना नहीं चलेगा… इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गृह प्रमुख सचिव को लगाई फटकार, फुटेज ना मिलने पर की टिप्पणी

Last Updated:January 30, 2026, 23:28 ISTहाईकोर्ट ने पीजीआई थाने की सीसीटीवी फुटेज न मिलने पर प्रमुख सचिव गृह…

google-color.svg
Uttar PradeshJan 30, 2026

यूपी को पुलिस स्टेट नहीं बनने देंगे… इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- जजों पर दबाव डाल रहे अधिकारी

Last Updated:January 30, 2026, 22:22 ISTइलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को फटकार लगाते हुए…

Scroll to Top