Sports

कार्तिक की वजह से रिटायर्ड आउट होना चाहते थे डु प्‍लेसी, SRH के खिलाफ मैच में हुई थी ये घटना| Hindi News



IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी अपनी टीम के सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 8 मई को खेले गए IPL मुकाबले में रिटायर्ड आउट होना चाहते थे. बता दें कि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 67 रनों से मात दी थी.
बैंगलोर ने 67 रनों से जीता था ये मैच 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 192 रन बनाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डु प्‍लेसी ने सबसे ज्यादा नाबाद 73 रन बनाए थे. वहीं, दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 30 रनों की कातिलाना पारी खेली थी, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे.
कार्तिक की वजह से रिटायर्ड आउट होना चाहते थे डु प्‍लेसी
फाफ डु प्‍लेसी ने बताया कि वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में बहुत थक गए थे और वह दिनेश कार्तिक को क्रीज पर लाने के लिए खुद रिटायर्ड आउट होना चाहते थे. फाफ डु प्‍लेसी ने माना कि दिनेश कार्तिक जैसा विस्फोटक बल्लेबाज जिस सफाई से बड़े-बड़े छक्के हिट करते हैं, उसे देखते हुए वह उन्हें जल्द से जल्द क्रीज पर लाना चाहते थे. 
कार्तिक 8 गेंदों पर 30 रन ठोक देते हैं
बता दें कि इस मैच में विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए थे, जिसके बाद फाफ डु प्‍लेसी और रजत पाटीदार के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. रजत पाटीदार के 48 रनों पर आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए थे. ग्‍लेन मैक्‍सवेल भी 24 गेंदों पर 33 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए. ग्‍लेन मैक्‍सवेल के बाद कार्तिक की एंट्री होती है और वह 8 गेंदों पर 30 रन ठोक देते हैं.



Source link

You Missed

Scroll to Top