Uttar Pradesh

Karkardooma Court Lawyers demand CBI inquiry for Lakhimpur incident



नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, हाल ही में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) के तिकुनिया में किसानों (Farmers) पर बेरहमी से गाड़ी चढ़ाए जाने के मामले से उठा बवाल थमा नहीं है. आरोप लग रहे हैं कि 4 किसानों समेत आठ लोगों को रौंदने वाली गाड़ी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) चला रहे थे. इसको लेकर दिल्ली में भी वकीलों ने अब अपना विरोध प्रदर्शन कर पूरे मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है.
बताते चलें कि इस घटना को लेकर पूरे देश में सियासत गरमा गई है. खासकर यूपी (UP) की सियासत में तूफान आया हुआ है. इस घटना को लेकर विपक्ष सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा (BJP) पर पूरी तरीके से हमलावर है. वहीं देश भर के किसान पहले से ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर लगातार प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर केस में केजरीवाल का तंज, बोले- केंद्रीय मंत्री का बेटा, इसलिए उसे गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली प्रदेश की लीगल सेल के एडवोकेट चांदराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में कड़कड़डूमा कोर्ट के अंदर और बाहर वकीलों ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में किसानों के ऊपर बिना किसी भय के गाड़ी को चढ़ा देने के विरोध में रोष जताया.

दिल्ली में वकीलों ने अपना विरोध प्रदर्शन कर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

एडवोकेट चांदराम विश्वकर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की निरंतर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में जहाँ भी अत्याचार या कोई भी हिंसा की घटना होती है, उसके पीछे भाजपा के नेताओं या उनके रिश्तेदारों का जरूर हाथ होता हैं.
भाजपा (BJP) विपक्ष को दबाने से ज्यादा अपने नेताओं पर लगाम लगाए तो इन घटनाओं में कमी आ सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस हिंसा की सीबीआई द्वारा जांच होनी चाहिए और इसके साथ-साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में मुकदमा चलाना चाहिए.
विरोध प्रदर्शन में एडवोकेट चांदराम विश्वकर्मा, एडवोकेट अरविंद सिंह, विशेष राघव, दिनेश कुमार गुप्ता, मुकेश आनंद, सुरेश चौधरी, वीके शर्मा, पुनीत तोमर, हैदर अली, भूपेंद्र सिंह, जी आर मुंडे, अनुराग, सूरज, प्रदीप शर्मा के साथ और भी अन्य साथी शामिल हुए.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

भाग खड़े होंगे चूहे, जान दे देंगे लेकिन लौटेंगे नहीं, ये तरीका इतना डेंजर, घर महकेगा अलग – उत्तर प्रदेश समाचार

चूहों के आतंक से निजात पाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं।…

Air India battles ageing fleet as seat troubles sky high
Top StoriesOct 25, 2025

एयर इंडिया उम्र बढ़ती विमान फ्लीट से जूझ रही है जैसे कि सीट संबंधी समस्याएं आसमान छू रही हैं

एयर इंडिया के सूत्रों ने माना कि ऐसे घटनाएं “अन्यायपूर्ण” नहीं हैं, और प्रभावित यात्रियों को दी गई…

Scroll to Top