Health

Karishma Kapoor looks fit and young even at the age of 48 know her fitness secret sscmp | 48 की उम्र भी में फिट और जवां दिखती हैं करिश्मा कपूर, जानें उनकी फिटनेस का राज



सेलिब्रिटी हों या आम जनता, आज के वक्त में किसे फिट दिखना पसंद नहीं है. अगर आप मोटी हैं या वजन बढ़ता जा रहा है तो दिन में कई बार आप अपनी बॉडी को शेप में लाने के बारे में सोचते होंगे. अगर आप अपनी बॉडी को परफेक्ट शेप में लाने के बारे में सोच रहे हैं तो करिश्मा कपूर का फिटनेस फॉर्मूला ट्राई कर सकते हैं. 48 की उम्र में भी वह खुद को फिट रखने के लिए दो चीजों पर भरोसा करती हैं. पहला है चलना और दूसरा इंटेंस वर्कआउट. वो हमेशा हेल्दी लाइफस्टाइल को सपोर्ट करती हैं. हर महिला को करिश्मा से कुछ सबक जरूर लेने चाहिए.
​जहां भी हो, वर्कआउट करेंकरिश्मा हमेशा अपने वर्कआउट पर फोकस करती हैं. उनके हिसाब से, आप जहां कही भी हो, वर्कआउट जरूर करें. नियमित व्यायाम से शरीर का मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है और इम्यूनिटी बढ़ती है. इसके अलावा, जब आप नियमित व्यायाम करते हैं तो तनाव भी कम होता है.
नियमित वॉक करेंफिट रहने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाना जरूरी नहीं है. आप घर में सीढियां चढ़ते-उतरते हुए भी अपना वजन कम कर सकते हैं. करिश्मा ने इंस्टाग्राम में एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वॉक करना बहुत जरूरी है. रोजाना टहलने से दिल की बीमारी का खतरा 19 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. साथ ही, शरीर का ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल होता है.
एरियल योगअपनी बॉडी को फिट रखने के लिए आप एरियल योगा भी ट्राई कर सकते हैं. यह एक तरह का मॉडर्न योग है. इसको करने से मसल्स स्ट्रांग होती है, ये योग जॉइंट्स के लुब्रिकेंट के लिए भी फायदेमंद होता है.
रिलैक्स के लिए समय निकालेंजितना जरूरी पसीना बहाना है, उतना ही खुद को रिलैक्स करना भी है. करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह लंबे हफ्ते के बाद रिलैक्स होने के लिए मसाज लेना पसंद करती हैं.
करिश्मा की डाइटनाश्ते में करिश्मा ज्यादातर नट्स, फल, बादाम का दूध, चिया सीड्स या फिर आमलेट व अंडे का सफेद भाग लेती है. इसके बाद लंच में दाल और रोटी खाती हैं. करिश्मा की डाइट में ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, क्रैनबेरी और रास्पबेरी शामिल हैं. इन खट्टे फलों में काफी सारा एंटीऑक्सीडेंट होता है, जिसे एंटी-एजिंग गुण भी कहा जाता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

Scroll to Top