Health

kapotasana yoga benefits practice daily for healthy digestive system | Yoga Benefits: हेल्दी पाचन तंत्र के लिए रोजाना करें कपोतासन का अभ्यास, जानें इसके अन्य फायदे



Kapotasana Benefits For Digestive System: सेहतमंद रहने के लिए जीवन में योग करना बहुत जरूरी है. योग के जरिए कोई भी अपनी बिगड़ हुई सेहत को सुधार सकता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक योगासनों के अनगिनत लाभ होते हैं. वैसे तो योग में कई तरह के आसनों का वर्णन है और लोग अभ्यास भी करते हैं. इस दौरान हर व्यक्ति को अपनी सेहत से जुड़ी हर प्रॉब्लम को ध्यान में रखना होता है. 
सभी आसनों में से एक है कपोतासन. कपोतासन के नियमित अभ्यास से आपके शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी आसानी से कम हो जाएगी. अगर आप अपनी बॉडी के शेप को मेंटेन करना चाहते हैं, तो कपोतासन बुहुत ही मददगार योग है. इस आसन को करने से सबसे ज्यादा पाचन तंत्र को ही लाभ मिलता है. आइये देखें कपोतासन करने से आपको और क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं…
कपोतासन करने के लाभ और करने का तरीका- 
1. कपोतासन का अभ्यास करने के लिए सबसे पहले आपको अपने शरीर को एक कबूतर की मुद्रा में बैठाना होगा. इसके बाद आप अपना एक पैर फोल्ड कर लें. ये ऐसा करें जिसे आपके पेट पर थोड़ा जोर पड़े. क्योंकि इसे करने से पेट की मसल्स पर दबाव पड़ता है. जिससे लोगों को अपच या कब्ज जैसी समस्याओं से आसानी से छुटाकारा मिल सकता है. 
2. कपोतासन का अभ्यास करने से शरीर का अतिरिक्त फैट्स तेजी से कम होता है. इससे आपकी बॉडी शेप में आती है. ये सबसे आसान योग है. इस योग को आप कम से कम 20 मिनट तक करें. साथ ही इससे पूरे शरीर की मसल्स स्ट्रेच होती हैं, जिससे हर शरीर का हर एक अंग सट्रेच होता है. 
3. अगर आपको ज्यादातर शरीर में दर्द रहता है, तो रोजाना कपोतासन का अभ्यास शुरू कर दें. इससे आपके शरीर के विभिन्न अंगों में होने वाले दर्द से भी छुटकारा मिलेगा. जिन लोगों को अक्सर पैरों में दर्द रहता है उन्हें ये योग जरूर करना चाहिए. यह आसन उन्हें विशेष रूप से लाभ देगा. 



Source link

You Missed

EC to begin training poll officials in Bengal from Tuesday as part of voter roll revision exercise
Top StoriesSep 16, 2025

चुनाव आयोग बंगाल में मतदाता सूची संशोधन अभियान के हिस्से के रूप में मंगलवार से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेगा

कोलकाता: वेस्ट बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मतदान…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

गाय-भैंस में अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो पशुपालक हो जाएं सावधान, तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान।

रायबरेली के डॉ इंद्रजीत वर्मा ने गलघोंटू बीमारी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण पर जोर दिया रायबरेली :…

Scroll to Top