Last Updated:July 07, 2025, 15:27 ISTKanwar Yatra 2025 Traffic Diversion Route : पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है. मेरठ में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) को लेकर फुलप्रूफ तैयारी कर ली गई है. कांवड़ मा…और पढ़ेंमेरठ में ट्रैफिक प्लान एक्टिवेट कर दिया जाएगा.हाइलाइट्सएक लेन कावड़ियों के लिए और दूसरी लाइन आम नागरिकों के लिए रखी जाएगी.Kanwar Yatra 2025 को लेकर फुलप्रूफ तैयारी.10 जुलाई से मेरठ में ट्रैफिक प्लान एक्टिवेट कर दिया जाएगा.मेरठ : कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) के दौरान दिल्ली से देहरादून जाने वालों के लिए बड़ी और अहम खबर है. मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने फुलप्रूफ ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है, ताकि ना तो राहगीरों को दिक्कत हो और ना ही शिवभक्त कांवड़ियों को.. किसी को भी परेशानी का सामना उठाना पड़े. यह प्लान दो चरणों में लागू किया जाएगा. मेरठ से बड़े पैमाने पर उत्तराखंड के लिए कांवड़ियों के जाने के दौरान इस रास्ते पर आम वाहनों के लिए कई तरह की पाबंदियां लागू हो जाती है.. ऐसे में अगर आप कांवड़िए हैं या सावन मास में इस रास्ते से गुजरेंगे तो ये खबर आपको पढ़ लेनी चाहिए.
पहले चरण की बात करें तो 10 जुलाई से मेरठ में ट्रैफिक प्लान एक्टिवेट कर दिया जाएगा. इसके चलते मेरठ शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा. इसके अलावा 19 जुलाई से इस मार्ग पर केवल कावड़ियां और एसेंशियल सर्विसेज के वाहन ही चलेंगे. वहीं शहर में एक लेन कावड़ियों के लिए और दूसरी लाइन आम नागरिकों के लिए रखी जाएगी.
सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ना शुरू
दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है. मेरठ में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) को लेकर फुलप्रूफ तैयारी कर ली गई है. कांवड़ मार्ग को कैमरों से लैस कर दिया गया है. वहीं इस मार्ग पर बिजली के खंभे को प्लास्टिक पैक कर दिया गया है, ताकि किसी भी कड़िया को करंट ना लग सके.
मेरठ में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि दिल्ली से देहरादून जाने वाले भारी वाहन 10 तारीख के बाद डायवर्जन का इस्तेमाल करेंगे. जो डासना इंटरचेंज से हापुड किठौर और मवाना के रास्ते बिजनौर जाएंगे. इसके बाद उत्तराखंड में प्रवेश कर सकेंगे. वहीं 19 जुलाई के बाद इस मार्ग पर चलने वाले हल्के वाहन भी इसी रास्ते का उपयोग करेंगे.
शहर की सड़कों पर एक लेन का इस्तेमाल कावड़ियां करेंगे. वहीं दूसरी लाइन का इस्तेमाल शहर के आम नागरिक करेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह QRT टीम स्पॉट की है, ताकि अगर कोई जाम की स्थिति बने तो तत्काल उसे खुलवाया जा सके. इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी, जहां भी सड़क पर कंजेशन होगा, उसके लिए तत्काल कार्रवाई भी होगी.About the AuthorSandeep KumarSenior Assistant EditorSenior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ेंSenior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ेंLocation :Meerut,Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकांवड़ यात्रा: दिल्ली से मेरठ-देहरादून रूट पर कहां, कैसे जाना है, जान लें रूट