Kanwar Yatra LIVE : हरिद्वार में कांवड़िए गिरफ्तार, 6 को डूबने से बचाया गया, यूपी से उत्‍तराखंड तक पुलिस का सख्‍त पहरा

admin

राजस्थान की राजनीति और किताब विवाद, पहले भी होता रहा है घमासान, जानें इतिहास

सावन का महीना (Savan 2025) शुरु होते ही आज से कांवड़ यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है. मास की इस पवित्र यात्रा में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों से शिवभक्त ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ हरिद्वार, गंगोत्री और गौमुख की ओर रवाना हो चुके हैं. हरिद्वार में भी कांवड़ मेला शुरू हो गया है. गंगा जल उठाने के लिए लाखों की संख्या में कांवड़िए यहां पहुंच रहे हैं. गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. हर तरफ भगवा रंग में रंगे शिवभक्तों की मौजूदगी ने यूपी, उत्‍तराखंड को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है. कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, बागपत और गाजियाबाद समेत प्रमुख मार्गों पर तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है और ड्रोन की मदद से भी भीड़ पर नजर रखी जा रही है. कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे मार्ग पर सेवा शिविर लगाए गए हैं. हर जगह जलपान की व्यवस्था है. मेडिकल सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है. स्थानीय लोग और सामाजिक संस्थाएं शिवभक्तों की सेवा में लगे हुए हैं. हर मोड़ पर कांवड़ियों का स्वागत किया जा रहा है.

Kanwar Yatra LIVE : कांवड़ यात्रा मार्ग से ले जाई जा रही मुर्गों से भरी गाड़ी पकड़ीबुलंदशहर : गुलावठी पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग से जा रही मुर्गों से भरी गाड़ी पकड़ी.
श्रवण मास के पहले दिन झाझर से हापुड़ कांवड़ यात्रा मार्ग से ले जाई जा रहे थी मुर्गों से भरी गाड़ी.
थाने के पास चेकिंग होने के कारण पकड़ी जा सकी मुर्गों से भरी गाड़ी.
मुर्गा व्यापारी दूसरी गाड़ी में मुर्गे लदवाकर ले गया हापुड़.
थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस ने गाड़ी को MV एक्ट के तहत किया सीज.

Bagpat News : कावड़ियों ने उठाया 101 लीटर गंगाजलBagpat News : हरियाणा के गौसेवक कावड़ियों ने उठाया 101 लीटर गंगाजल.
गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्ज दिए जाने की मांग को उठाया जल.
दोघट से गुजरे कावड़ियों ने बताई अपनी मनोकामना.
सोनीपत के रहने वाले गोविंद और सोनू ने उठाई कांवड़.
Roorkie Kanwar Yatra LIVE : हुडदंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगाKanwar Yatra LIVE : कांवड़ यात्रा का आगाज हो चुका है.. वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है.. मंगलौर बाईपास के नगला इमरती पर ट्रैफिक दवाब रहता है, इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसपी देहात का कहना है कि कांवड़ यात्रा पुलिस के लिए एक चुनौती जरूर है, लेकिन पुलिस हमेशा तैयार रहती है.. कांवड़ रूट पर सभी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है.. ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके संपन्न किया जा सके.. वही उन्होंने कहा कि कांवड़ के रूप में हुडदंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और बेलड़ी में हुए गाड़ी में तोड़फोड़ मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Kanwar Yatra LIVE : देहरादून में 125 किलो डायनामाइट मिलाKanwar Yatra LIVE : कांवड़ यात्रा के बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां देहरादून पुलिस ने त्यूणी में बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक पकड़ा है. पुलिस को हिमाचल से आई एक गाड़ी में यह विस्‍फोटक मिला है. वो भी थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि 125 किलो. पुलिस को गाड़ी में 125 किलो डायनामाइट मिला है. कावंड़ यात्रा की शुरुआत के दिन ही इतने बड़े पैमाने पर विस्‍फोटक के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है.
Rishikesh Kanwar Yatra : कांवड़ियों के भेस में जल पुलिस मौके पर Rishikesh Kanwar Yatra Live : लाखों की संख्या में शिवभक्त गंगा जल लेने गंगा घाटों पर आते है. ऐसे में जरा सी चूक भारी पड़ सकती है. लगातार गंगा का पानी बारिश से घट बढ़ रहा है. हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन, जल पुलिस और SDRF के साथ निगरानी कर रहा है. सीएसपी ने बताया कि गंगा तटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कांवड़ियों के भेस में जल पुलिस मौके पर मौजूद है.
Haridwar News : हरिद्वार में गंगा नदी में डूबने लगे 6 कांवड़ियेHaridwar Kanwar News : हरिद्वार में गंगा में डूब रहे 6 कांवड़ियों को एसडीआरएफ के जवानों ने बचाकर उन्हें जीवन दान दिया. हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर गंगा में नहाने के दौरान दिल्ली और हरियाणा से आए 6 कांवड़िए तेज बहाव में बहकर अचानक डूबने लगे. कांवड़ियों को डूबता देख वहां अफरातफरी मच गई. इस दौरान घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में छलांग लगा दी और डूब रहे कांवरियों का रेस्क्यू करने पानी से बाहर निकाला. पानी से बाहर निकलने पर युवकों ने चैन की सांस ली और देवदूत बनकर आए एसडीआरएफ के जवानों का शुक्रिया किया.

Kanwar Yatra LIVE : हरिद्वार में कांवड़िये गिरफ्तारHaridwar Kanwariya Arrested : हरिद्वार में कार सवार के साथ मारपीट और कार में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवी कांवड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बृहस्पतिवार शाम हरिद्वार के बहादराबाद में कार से टक्कर लग जाने पर कांवड़ियों की कावड़ से गंगाजल गिर गया था. जिस पर कांवड़िए उग्र हो गए और उन्होंने कार सवार के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. पीड़ित की शिकायत पर हरिद्वार के बहादराबाद में सहारनपुर जिले से आए तीन कांवरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
Sambhal Kanwar Yatra : संभल में कांवड़ यात्रा में जोरदार तैयारीSambhal Kanwar Yatra : संभल में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी की गई है. मार्गों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और पुलिस पैट्रोलिंग कर रही है. कांवड़ मार्ग पर मंदिरों एवं यात्री शिविरों में cctv इंसटाल किए गए हैं. डीजे संचालकों, जत्थेदारों को डीजे की संख्या एवं आवाज को लेकर शासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
Varanasi Sawan : वाराणसी में शिवभक्तों पर पुष्प वर्षाVaranasi Sawan : वाराणसी में शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई. काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों पर फूल बरसाए गए. कमिश्नर एस राजलिंगम के साथ मंदिर प्रशासन ने फूल बरसाए. हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजा.

Kanwar Yatra LIVE : सावन की शुरुआत पर अधिकारी सड़कों परशाहजहांपुर | सावन की शुरुआत पर अधिकारी सड़कों पर उतरे.
कांवरियों के आने जाने वाले मार्गों की व्यवस्थाओं को परखा.
सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस पीएसी को लगाया गया.
शाहजहांपुर में 6 डिप्टी एसपी, दो एडिशनल एसपी कांवड़ यात्रा मार्ग पर पुलिस के साथ निगरानी करेंगे.
आज सुबह से ही अधिकारी सड़कों पर मौजूद.
Kanwar Yatra LIVE : सीएम योगी ने सावन की शुरुआत पर रुद्राभिषेक कियाCM Yogi Adityanath : सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सावन की शुरुआत पर रुद्राभिषेक किया. उन्‍होंने लिखा, देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर समस्त प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की.
 
शान्ताकारं शिखरिशयनं नीलकण्ठं सुरेशंविश्वाधारं स्फटिकसदृशं शुभ्रवर्णं शुभाङ्गम्।गौरीकान्तं त्रितयनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यंवन्दे शम्भुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आज @Gorakhnathmndr में विधि-विधान से रुद्राभिषेक… pic.twitter.com/3GwfuOXgbY— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 11, 2025

Kanwar Yatra LIVE : मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की धूममुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. मुजफ्फरनगर ऐसा पड़ाव है, जहां पर हरिद्वार से शिव भक्त कांवड़िये गंगाजल लेकर पहुंचते हैं और इसके बाद उत्तर प्रदेश के कई जनपद और साथ ही साथ हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली साहित कई राज्यों में होकर मुजफ्फरनगर से ही गुजरते हैं. ऐसे में सावन के पहले सोमवार तो मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर कांवड़ियों और शिव भक्तों की भीड़ सुबह से देखने को मिल रहा है यहां भोलेनाथ से अपनी मनोकामना लेकर सभी श्रद्धालु पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

Source link