Kanwar Yatra 2025: सिर्फ शिवभक्ति नहीं, गौमाता के लिए भी संकल्प! अनोखी कांवड़ यात्रा पर निकला अन्नू पहलवान

admin

गौमाता के सम्मान में अनोखी कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्त अन्नू पहलवान!

Last Updated:July 06, 2025, 19:04 ISTGhaziabad News: ग्रेटर नोएडा के अन्नू पहलवान 201 लीटर गंगाजल की सबसे भारी कांवड़ लेकर हरिद्वार से पैदल यात्रा पर निकले हैं. उनका मकसद शिवभक्ति के साथ-साथ गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का संदेश देना है…और पढ़ेंहाइलाइट्सग्रेटर नोएडा के अन्नू पहलवान 201 लीटर गंगाजल की कांवड़ के साथ निकले है.उनका मकसद गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का संदेश देना है.उनपर जगह-जगह फूल बरसाए जा रहे हैं.गाजियाबाद: सावन का पावन महीना नजदीक आ गया है और कांवड़ यात्रा की धूम दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हर साल लाखों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव-शहर लौटते हैं और शिवभक्ति की मिसाल पेश करते हैं. इस बार ग्रेटर नोएडा के गांव खेड़ी भनौता के रहने वाले अन्नू पहलवान ने जो संकल्प लिया है, वह लोगों के बीच खास चर्चा का विषय बन गया है.

अन्नू पहलवान इस बार 201 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ लेकर निकले हैं, जिसे अब तक की सबसे बड़ी और सबसे भारी कांवड़ माना जा रहा है. उनका मकसद सिर्फ जल लाना नहीं, बल्कि इस यात्रा के जरिए गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का संदेश देना है. इसी उद्देश्य के साथ वह लगातार पैदल चल रहे हैं.

कांवड़ का वजन 220 किलो, दो महीने से चल रही यात्रा
अन्नू पहलवान करीब दो महीने पहले हरिद्वार से अपनी यात्रा पर निकले थे. फिलहाल वह गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में पहुंचे हैं. उनके भाई शिवम ने बताया कि इतनी भारी कांवड़ उठाकर वह दिन में सिर्फ 3 से 4 किलोमीटर ही चल पाते हैं. इस कांवड़ में 201 लीटर गंगाजल के अलावा कलश, डंडे और सजावट का सामान भी है. पूरी कांवड़ का वजन करीब 220 किलो है, जिसे अन्नू पहलवान खुद उठाकर यात्रा कर रहे हैं.

लोगों का मिल रहा भरपूर प्यारइस अनोखी यात्रा में उनके साथ उनके दोस्त भी शामिल हैं. किसी के पास 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ है, किसी के पास 51 लीटर और किसी के पास 21 लीटर की कांवड़ है. सभी का एक ही मकसद है- शिवभक्ति और गौ माता के सम्मान का संदेश देना. जब भी अन्नू पहलवान और उनकी टीम सड़कों पर निकलती है, लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं. जगह-जगह फूलों की बारिश होती है, ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया जाता है. लोग उन्हें फल, पानी और आराम करने की जगह भी दे रहे हैं.

Location :Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगौमाता के सम्मान में अनोखी कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्त अन्नू पहलवान!

Source link