Uttar Pradesh

Kanwar yatra 2023: प्रयागराज में कांवड़ियों पर बरसेंगे हेलीकॉप्टर से फूल… इन सुविधाओं पर दिया जाएगा विशेष ध्यान



अमित सिंह/प्रयागराज: आज यानी मंगलवार से श्रावण मास का श्री गणेश हो चुका है. सावन में भारत के कोने-कोने से शिव भक्त कांवर लेकर जलाभिषेक करने के लिए अपने घरों से निकलेंगे. ऐसे में कांवड़ियों के लिए सरकार की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज के संगम सहित सभी घाटों पर कांवड़ियों के जल लेने के लिए खास प्रावधान किए गए हैं. खास बात यह है कि संगम घाट से जल भरने वाले कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी.

प्रयागराज जिला प्रशासन की ओर से बेहतरीन व्यवस्था के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. घाटों पर गोताखोर जल पुलिस और महिला पुलिसकर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. बैरिकेडिंग और संकेतक लगाने के निर्देश भी दिया गए हैं. वहीं पार्किंग और डायवर्जन को लेकर किसी भी कांवड़ियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इस बात पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.

शिवालयों में 24 घंटे चलेगा अनुष्ठानसावन महीने में शिवालयों में 24 घंटे तक अनुष्ठान चलता रहेगा. इस क्रम में दशाश्वमेध महादेव, मनकामेश्वर महादेव, पंचमुखी महादेव, शिव कोटि, भोले गिरी, पांडेश्वर नाथ, लोकनाथ सहित समस्त शिवालयों में रुद्राभिषेक, महा अभिषेक और जलाभिषेक करने दूर-दूर से भक्तजन आएंगे. प्रत्येक सोमवार और प्रदोष को भक्तों की भीड़ अधिक रहती है. इसे देखते हुए मंदिरों में महिलाओं और पुरुषों के दर्शन करने के लिए अलग-अलग प्रबंध किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर विशेष दिवस सोमवार को साफ-सफाई और प्रकाश की खास व्यवस्था की जाएगी.
.Tags: Kanwar yatra, Local18, Prayagraj News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 13:30 IST



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 17, 2025

औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प; इम्यूनिटी होगी मजबूत – News18 हिंदी

X औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प Mushroom tea: अगर आप…

Scroll to Top