विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्रांति धरा मेरठ में अब कावड़ यात्रा 2023 के रंग नजर आने लगे हैं. एक तरफ जहां बड़ी संख्या में भोले भक्त कांवरिया हरिद्वार गंगोत्री के लिए जल लेने ने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बाजारों में भी इसका अच्छा असर देखने को मिल रहा है. कावड़ यात्रा के मद्देनजर विभिन्न प्रकार की टीशर्ट सहित अन्य प्रकार के सामान की विशेष डिमांड देखने को मिल रही है.जिससे व्यापारियों में भी खुशी की लहर है.लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए व्यापारी भूपेंद्र ने बताया कि बाजार में एक नहीं बल्कि 99 तरीके ऐसी टीशर्ट आई हुई है. जिसमें भोले बाबा के अलग-अलग रूपों को दर्शाया गया है. जो भोले भक्त कावड़ियों को काफी पसंद आ रही है. इतना ही नहीं जो कुर्ते हैं. उसमें भी महाकाल का नाम लिखा हुआ है.यह है कीमतहर साल देखने को मिलता है कि बड़ी संख्या में कांवड़िए भोले के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं. इस बार की बात करें तो भोले बाबा के जो विभिन्न रूप की टीशर्ट साथ अनेकों प्रकार के मुखोटे आए हुए हैं, जिनको युवा खरीद रहे हैं. इनकी कीमत की बात की जाए तो टीशर्ट जहां 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की मौजूद है.वहीं कुर्ते की कीमत 200 रुपए से शुरू है. गमछा 50 व मुखोटा डेढ़ सौ रुपए का बाजार में मिल रहा है.बताते चलें कि प्रतिवर्ष मेरठ से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार गंगोत्री से जल लेने के लिए निकलते हैं. भोले की संख्या को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर शिविर भी लगाए जाते हैं जिससे की यात्रा करते समय कावड़िए अगर विश्राम करना चाहे उन्हें दिक्कत ना हो..FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 23:11 IST
Source link

Raj Thackeray questions EC ahead of Maharashtra local body polls
A day earlier, Raut announced plans for a meeting with election officials in Maharashtra, led by party chief…