कांवड़ यात्रा से लेकर सपा तक, मेरठ में गरजे डिप्टी सीएम, 2027 में नहीं दिखेगी अखिलेश की पार्टी

admin

कांवड़ यात्रा से लेकर सपा तक, मेरठ में गरजे डिप्टी सीएम, 2027 में नहीं दिखेगी

Last Updated:July 06, 2025, 18:02 ISTमेरठ में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला, उन्हें सत्तावियोग में तड़पती मछली बताया. उन्होंने सपा को मुद्दाविहीन बताते हुए 2027 में सफा होने की बात कही और कांवड़ यात्रा व धार्मिक मामलों अस…और पढ़ेंहाइलाइट्समेरठ पहुंचे केशव मौर्या ने अखिलेश को घेरासपा को बताया समाप्तवादी पार्टी2027 के चुनाव को लेकर की भविष्यवाणीमेरठ- मूसलाधार बारिश के बीच मेरठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश सत्तावियोग में पानी के बिना मछली की तरह तड़प रहे हैं. यह बयान कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अखिलेश की टिप्पणी के जवाब में आया है.

कथा में दखल देना नेता का काम नहींधीरेंद्र शास्त्री को लेकर अखिलेश यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनीतिक नेताओं को कथा कहने वाले लोगों पर सवाल उठाने की कोई जरूरत नहीं है. कौन यजमान क्या दक्षिणा दे रहा है, ये न नेता का काम है, न सरकार का. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से सपा ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनने की ओर अग्रसर हो चुकी है.

‘2027 में सपा होगी सफा’
केशव मौर्य ने आगे कहा कि 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी कहीं नजर नहीं आएगी. उन्होंने सपा को मुद्दाविहीन पार्टी बताया और कहा कि अब जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है. सपा अब सफा (साफ) हो चुकी है.

कांवड़ यात्रा पर दी सख्त चेतावनीकांवड़ यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह आस्था का पर्व है और इसे कोई भी ठेस नहीं पहुंचा सकता. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई धार्मिक भावनाओं को आहत करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सपा नेता एसटी हसन के बयान को उन्होंने घटिया और भड़काऊ बताया. डीजे और ताज़िए की ऊंचाई जैसे मुद्दों पर उन्होंने कहा कि हर कोई अपने-अपने त्योहार मनाए, लेकिन माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सजग है.

महाराष्ट्र-यूपी विवाद पर भी बोले डिप्टी सीएम
महाराष्ट्र की सियासत पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र या महाराष्ट्र से यूपी आने-जाने वाले किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं होना चाहिए. उन्होंने ऐसे मामलों को राजनीतिक रूप से खत्म हो चुके लोगों की हरकत करार दिया.

मऊ उपचुनाव पर बोले मौर्यामऊ में चल रही राजनीतिक हलचल और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बयानों पर डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बयानबाजी में नहीं पड़ना है. जब उपचुनाव की तारीख आएगी, विचार किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि चाहे मऊ का उपचुनाव हो या पंचायत चुनाव, कमल ही खिलेगा.Location :Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकांवड़ यात्रा से लेकर सपा तक, मेरठ में गरजे डिप्टी सीएम, 2027 में नहीं दिखेगी

Source link