Uttar Pradesh

कांवड़ यात्रा: प्रयागराज में तैयारियां पूरी, ड्रोन से रखी जाएगी नजर



हाइलाइट्स14 जुलाई से शुरू हो गई कांवड़ यात्रा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रमुख मार्गों पर खास नजर.प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जुलाई से कावड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन पुख्ता तैयारी करने का दावा कर रहा है. इस बार की कावड़ यात्रा पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही कावड़ यात्रा पर नजर रखने के लिए अन्य अत्याधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. यात्रा रूटों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. कोरोना संक्रमण के कारण दो साल बाद आयोजित हो रही कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारी काफी सजग हैं. वे यात्रा रूटों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
कांवड़ यात्रा को लेकर उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं. इन बैठकों में संबंधित विभागों को सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसएसपी कांवड़ यात्रा रूट से लेकर दशाश्वमेध घाट तक का जायजा ले रहे हैं. साथ ही अधिकारियों ने कांवड़ियों के शिविर लगने वाले स्थानों का भी दौरा किया है.
बनाया गया है ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लानएसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक, कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है. खासतौर पर प्रयागराज से वाराणसी हाईवे पर जो कावड़ियों का मुख्य मार्ग है, उस पर भारी वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा. इसके साथ ही कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए भी पुलिस मुस्तैद रहेगी. कांवड़ यात्रा के रूट पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा. श्रावण मास और कावड़ यात्रा को लेकर थाना स्तर पर भी मीटिंग की गई है. एसएसपी ने कहा है कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए समय से कावड़ यात्रा शुरू होगी.
बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर शहर में काफी उत्साह नजर आ रहा है. कई तरह के कांवड़ तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें ‘बुलडोजर कांवड़’ भी इस समय ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा ​आस्था से जुड़ी विभिन्न टी शर्ट भी बाजार में नजर आ रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanwar yatra, PrayagrajFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 17:18 IST



Source link

You Missed

Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
Top StoriesNov 11, 2025

स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top