कांवड़ यात्रा के लिए बंद रहेंगे कई मार्ग, इन रास्तों से करना होगा सफर, रूट प्लान बिना देखे न निकलें

admin

स्टार क्रिकेटर यश दयाल पर FIR, शादी का वादा करके यौन शोषण करने का आरोप

सहारनपुर. कांवड़ यात्रा (kanwad yatra 2025)11 जुलाई से शुरू होने वाली है और कई प्रदेशों के कांवड़िए सहारनपुर जनपद से होकर गुजरते हैं. इस कारण से सहारनपुर के कई मुख्य मार्गों को बड़े वाहनों के लिए पूरे तरीके से बंद कर दिया जाता है. अगर आप भी सहारनपुर से होकर देहरादून, हरियाणा, हिमाचल जाना चाहते हैं तो पूरा रोड प्लान जान लीजिए. जानिए कौन सा मार्ग रहेगा बंद और कौन सा रहेगा चालू. नया रूट प्लान 10 जुलाई की रात 12 बजे से प्रभावी होगा.

1 :- अम्बाला-यमुनानगर से उत्तराखंड की ओर जाने वाले भारी वाहन अम्बाला-यमुनानगर चौकी कलानौर (थाना मधुबन, यमुना ब्रिज, जनपद यमुनानगर, हरियाणा) चौकी शाहजहांपुर (थाना सरसावा जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) में NH-344 बाईपास होते हुए छुटमलपुर चौकी मोहण्ड थाना बिहारीगढ़ (जनपद सहारनपुर) चौकी आशारोड़ी (देहरादून) होते हुए देहरादून (उत्तराखण्ड) को जायेंगे. जबकि हरिद्वार जाने वाले वाहन छुटमलपुर (जनपद सहारनपुर) भगवानपुर (जनपद हरिद्वार)- रुड़की होते हुए हरिद्वार को जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी.

2 :- दिल्ली से सहारनपुर उत्तराखण्ड जाने वाले भारी वाहन दिल्ली से वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए कुण्डली, राई (जनपद सोनीपत, हरियाणा) पर NH-1 से सोनीपत पानीपत करनाल यमुनानगर से होते हुए सहारनपुर एवं उत्तराखण्ड की ओर जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी.

3 :-  गाजियाबाद से उत्तराखण्ठ जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से यू०पी० गेट NH-09 होते हुए डासना इन्टरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए राई (जनपद सोनीपत, हरियाणा) से NIH-01 पर सोनीपत पानीपत करनाल सहारनपुर बाईपास NH-344 होते हुए छुटमलपुर (जनपद सहारनपुर) से उत्तराखण्ड की ओर प्रस्थान करेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी.

1 :- दिल्ली से गाजियाबाद से हापठ, मेरठ, मुजपफरनगर, सहारनपुर होते हुए देहरादून हरिद्वार जाने वाले हल्के मध्यम वाहन गाजीपुर बार्डर से NH-09 यूपी गेट होते हुए डासना इन्टरचेन्ज (गाजियाबाद) से पिलखुवा (हापुड) निजामपुर तिराहा (हापुड बाईपास) ततारपुर तिराहा ठियाला अन्डरपास (हापुड) से कस्बा किठौर (मेरठ) परीक्षितगढ़ छोटा मवाना बहसूना (मेरठ) रामराज (मुजफ्फरनगर) मीरापुर जानसठ सिखेड़ा जानसठ बाईपास बिलासपुर कट भोपा बाईपास पचेण्डा बाईपास रामपुर तिराह्य रोहाना (गुजफ्फरनगर) देवबन्द (सहारनपुर) – नांगल – गागलहेड़ी छुटमलपुर चौकी मोहड़ (थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर) चौकी आशारोड़ी (देहरादून) को जायेंगे व हरिद्वार को जाने वाले हल्के मध्यम वाहन छुटमलपुर, सहारनपुर से भगवानपुर (हरिद्वार) रुड़की होते हुए हरिद्वार (उत्तराखण्ड) को जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी.

2 :- मेरठ से शामली जाने वाले हल्के मध्यम वाहन मेरठ नानू नहर पुल (थाना सरधना, जनपद मेरत) मूनी चौराहा – वायवाला (थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर) फुगाना (मुजफ्फनगर) शामली जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी.

3 :- मुजफ्फरनगर से शामली जाने वाले हल्के मध्यम वाहन मुजफ्फरनगर वहलना चौक से पिनना बाईपास बधरा तितावी लालूखेडी (थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर) बुटराजा (थाना बाबरी, जनपद शामली) बनत (जनपद शामली) होते हुए शामली जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी.

हरिद्वार, देहरादून से यमुनानगर (हरियाणा), अंबाला, करनाल, सोनीपत व पानीपत की ओर जाने वाले हल्के मध्यम वाहनों का रूट-

1 :- हरिद्वार देहरादून से यमुनानगर/अंबाला सोनीपत की ओर जाने वाले वाहन छुटमलपुर (सहारनपुर) से NIH-344 होते हुए चौकी शाहजहांपुर (थाना सरसावा, जनपद सहारनपुर) चौकी कलानौर (धाना सदर, जनपद यमुनानगर) होते हुए अंबाला करनाल सोनीपत एवं पानीपत की ओर जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी.

2 :- हरिद्वार देहरादून से करनाल जाने वाले वाहन छुटमलपुर (सहारनपुर), गागलहेडी, नागल, देवबन्द, बडगाँव, नानौता, जलालाबाद (शामली) होते हुए करनाल जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी.

Source link