अखंड प्रताप सिंह,कानपुरः जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है. अब इंसानों के साथ कानपुर प्राणी उद्यान के वन्य जीव भी अपनी दिनचर्या बदल रहे हैं. अभी तक सर्दी की वजह से वन्य जीव अपने बाड़ों में कैद रहते थे. बहुत कम बाहर निकलते थे. ऐसे में चिड़ियाघर आने वाले दर्शक मायूस होकर लौट जाते थे .लेकिन ,अब जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है. प्राणी उद्यान के वन्य जीव भी जमकर बाहर निकल रहे हैं और लोगों को मनोरंजित कर रहे हैं.

दोपहर में अब अच्छी धूप निकलने लगी है. ऐसे में वन्य जीव अपने बाड़ों से निकलकर धूप सेंकने के लिए बाहर आ रहे हैं. इसके बाद अब दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. लोग अपने पसंदीदा वन्यजीवों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा भीड़ बब्बर शेर, टाइगर राइनो और तेंदुए को देखने के लिए लग रही है.

लेक व्यू में पक्षी बहला रहे है मनकानपुर प्राणी उद्यान के लेक के किनारे भी बड़ी संख्या में पक्षी लोगों का मन बहला रहे हैं. बड़ी संख्या में पक्षी लेक के किनारे अठखेलियां करते हुए नजर आते हैं. कानपुर प्राणी उद्यान के उपनिदेशक डॉक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के साथ अब वन्य जीव की दिनचर्या में भी बदलाव हो रहा है. वन्य जीव अब समय से अपने बाड़ों से बाहर निकल रहे हैं.ऐसे में आने वाले दर्शक अब अपने पसंदीदा वन्य जीवों का दीदार कर रहे हैं.
.Tags: Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 17:20 IST



Source link