अखंड प्रताप सिंह/कानपुरः  सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. सर्दियां शुरू होते ही इंसानों के साथ जानवरों के दिनचर्या में भी परिवर्तन होने लगता है. कानपुर में प्राणी उद्यान में सर्दियों को लेकर जानवरों को बचाने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. वहीं सर्दियों से सबसे ज्यादा रेप्टाइल्स प्रभावित होते हैं. जिस वजह से कानपुर चिड़ियाघर में मौजूद सर्प ग्रह को सर्दियों के चलते बंद कर दिया गया है. अब यह 15 मार्च के बाद ही खुलेगा तब तक सांप शीत निद्रा में रहेंगे.सर्दियों की शुरुआत होते ही प्राणी उद्यान के सर्प ग्रह को बंद कर दिया जाता है. यहां पर उनको सर्दी से बचने के लिए इंतजाम कर दिए जाते हैं. यहां पर 24 डिग्री टेंपरेचर सेट कर दिया जाता है उसके नीचे टेंपरेचर ना जाए इसके इंतजाम किए जाते हैं. वही सांपों के बाड़ो में पुआल और कंबल डाले गए हैं. ताकि उन्हें सर्दी ना लग पाए. वही कीपर हर 15 दिन में वहां पर जाकर उनका हाल-चाल लेते रहेंगे. सर्दी भर सांप कुछ खाते नहीं हैं. वह अपने शरीर के अंदर के फैट से ही एनर्जीले लेते हैं.यह यह सांप है मौजूदकानपुर प्राणी उद्यान में बने सर्प ग्रह में लगभग 60 सांप इस वक्त रह रहे हैं. जिसमें अजगर ,ब्राउन कोबरा ,ब्लैक कोबरा ,चीतल सांप, लता सांप, दो मुहा सांप, वाटर स्नेक ,घोड़ा पछाड़ शामिल है. कानपुर प्राणी उद्यान के चिकित्सकों का कहना है कि सर्दियों में सबसे ज्यादा स्नेक प्रभावित होते हैं. जिस वजह से सर्दियों से बचाने के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. सर्दियों में सर्पदंश के मामले भी इसी वजह से कम आते हैं. सांप इस वक्त शीत निद्रा में चले जाते हैं..FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 12:48 IST



Source link