कानपुर: यूपी बोर्ड और आईएससी बोर्ड के 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इसके बाद अब बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए नए कोर्स और विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी ले रहे हैं. कानपुर का छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है. यहां पर दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. यहां पर इस बार कई नए कोर्स शुरू किए गए हैं, जो रोजगार परख हैं जानिए कौन-कौन से यह कोर्स हैं.
32 नए कोर्स हुए शुरू
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से जो छात्र पढ़ाई करना चाहते हैं. उनके लिए बड़ी खबर है. इस बार विश्वविद्यालय ने 32 नए कोर्स शुरू किए हैं और साथ ही दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इनमें कई ऐसे कोर्स हैं, जो पहली बार शुरू हो रहे हैं, जैसे एलएलएम (एक साल का), बीएससी इन क्लिनिकल साइकोलॉजी और एमए इन क्लिनिकल साइकोलॉजी शामिल हैं.
WRN कराना है पहली प्रकिया
कानपुर विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि अब छात्रों को डिग्री के साथ-साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करने का भी मौका मिलेगा. इन कोर्सों में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर वेब रजिस्ट्रेशन नंबर (WRN) लेना होगा. इसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स का चुनाव किया जा सकता है. ज़्यादातर कोर्सों में दाखिला मेरिट के आधार पर ही होगा. (WRN का मतलब Web Registration Number है. इसे जनरेट करने के लिए छात्र को सबसे पहले कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.csjmu.ac.in पर जाना होगा.)
यूपी के 7 जिलों तक फैला है कानपुर विश्विद्यालय
कानपुर और आसपास के सात जिलों से हर साल हजारों छात्र इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेते हैं. इन जिलों में फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात और उन्नाव शामिल हैं. इस समय कैंपस में 13 हजार से ज़्यादा छात्र पढ़ रहे हैं. जबकि 500 से ज़्यादा संबद्ध कॉलेजों में करीब 5 लाख स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं. इस बार कैंपस में छात्रों की संख्या बढ़ाकर 18 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी को देखते हुए कई कोर्सों में सीटें भी बढ़ा दी गई हैं.
ये नए कोर्स होंगे शुरू
1– बैचलर इन ऑपरेशन थिएटर
2- बैचलर इन डायलिसिस थेरेपी टेक्नोलॉजी
3- मास्टर इन मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी
4- सर्टिफिकेट कोर्स इन वैदिक मैथेमैटिक्स
5- एमएससी (मैथ्स) विद स्पेशलाइजेशन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस
6- एमएससी एनवायरनमेंट विद स्पेशलाइजेशन इन सस्टेनेबिलिटी एंड गवर्नेंस
7- एमएससी फॉरेंसिक साइंस
8- एलएलएम (वन इयर)
9- सर्टिफिकेट कोर्स इन रशियन, स्पेनिश और मैंडेरिन
10- एमए जैन दर्शन, एमए प्राकृत
11- डिप्लोमा इन जैन दर्शन, प्राकृत और वास्तु ज्योतिष
12- सर्टिफिकेट इन जैन दर्शन, प्राकृत, वास्तु, ज्योतिष एंड मुहूर्त
13- पीजी डिप्लोमा इन वास्तु शास्त्र
14- इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम
15- सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजीजोगी
16- एजुकेशनल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट कोर्स
इसके अलावा 16 अन्य नए कोर्स शामिल किए गए हैं.
विश्विद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि इन नए कोर्सों से छात्रों को भविष्य में बेहतर करियर विकल्प मिल सकेंगे. यह कदम खासतौर से उन छात्रों के लिए फायदेमंद है, जो प्रोफेशनल कोर्सों के ज़रिए जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं.