Uttar Pradesh

कानपुर:-सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में एंटरप्रेन्योर माइक्रोबायोलॉजी पर शुरू हुआ 16 दिन का वैल्यू ऐडेड कोर्स



रिपोर्ट :- अखंड प्रताप सिंह ,कानपुरछत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी तथा इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से एंटरप्रेन्योर माइक्रोबायोलॉजी विषय पर 16 दिनों के वैल्यू एडेड कोर्स आज से शुरू किया गया है.यह कोर्स कोई भी यूजी ग्रैजुएट कर सकता है.हालांकि अभी इसकी शुरुआत 30 सीटों के साथ की गई है.जिसे आगे बढ़ाया जाएगा.वहीं यह कोर्स पूरी तरह से निशुल्क है.इसके लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जा रही है.इस कोर्स को शुरू करने का मुख्य उद्देश यह है कि छात्र नौकरी की बजाय खुद के व्यापार पर ज्यादा फोकस करें ताकि वे नौकरी करने की जगह लोगों को नौकरी देने वाले बन सकें
क्या मिलेगा फायदाकोर्स के माध्यम से पंजीकृत छात्रों को माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों जैसे फूड एंड डेरी, कृषि,पर्यावरण, इंडस्ट्रीयल,मेडिसिन, इन्वेस्टिगेशनल माइक्रोबायोलॉजी आदि में रोजगार की संभावनाओं से सीएसजेएमयू के छात्रों को अवगत कराया जा रहा है.सूक्ष्मजीव विज्ञान क्षेत्र से संबंधित रोजगार संबंधी शंकाओं को दूर करने तथा इस जुड़े नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए यह कोर्स शुरू किया गया है.इस कोर्स के माध्यम से विभिन्न विभागों के छात्रों को बेसिक माइक्रोबयोलॉजी को समझने तथा इसमें स्टार्टअप की संभावनाओं के बारे में जानने का अवसर मिलेगा इसके साथ ही छात्रों को तकनीकी ज्ञान से भी परिचित कराया जा रहा है.इस कोर्स में विभिन्न विभागों के लगभग 30 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं.जाने क्या बोले कोर्स के जानकारसह संयोजक डॉ. एकता खरे ने बताया कि यह पाठ्यक्रम अलग-अलग विभागों के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करने तथा उसे क्रियान्वित करने के लिए कराया जा रहा है।16 दिनों तक चलने वाले इस कोर्स में प्रतिदिन 2 घंटे की कक्षाएं संचालित की जा रही है तथा कोर्स पूरा होने का बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.
यूनिवर्सिटी की वेबसाइटwww.csjmu.ac.inकांटेक्ट फ़ॉर कोर्सडॉ एकता खरे , सह संयोजकमो :- 87956 51906ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 23:44 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand's Naini Lake temperatures boost fish survival, but signal global warming threat
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तराखंड के नैनी झील के तापमान में वृद्धि मछलियों के जीवन को बढ़ावा देती है, लेकिन वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को संकेत देती है

नैनीताल की जीवन रेखा नैनी झील अब ग्लोबल वार्मिंग के गहरे प्रभावों को दिखा रही है, जिसमें विशेषज्ञों…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक।

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में…

Jolly Time Out, 3 Is A Shroud
Top StoriesSep 20, 2025

जॉली टाइम आउट, तीन एक शमशान

जॉली एलएलबी 3: एक अद्वितीय अदालती ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता…

Scroll to Top